Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल के रेलवे यात्रियों को राहत, कोरोना काल में बंद कुरुक्षेत्र-निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 06:57 PM (IST)

    करनाल के रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना काल में बंद कुरुक्षेत्र निजामुद्दीन पैंसेजर ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई है। सुबह पांच बजकर 35 मिनट से कुरुक्षेत्र से पैसेंजर चलेगी। छह बजकर नौ मिनट पर पहुंचेगी करनाल।

    Hero Image
    कुरुक्षेत्र-निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू हो गई।

    करनाल, जेएनएन। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना काल में बंद हुई कुरुक्षेत्र-निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन को शुरू कर दिया गया है। हालांकि दो पैसेंजर है, फिलहाल एक को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन वीरवार सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से चलकर छह बजकर नौ मिनट पर करनाल पहुंचेगी। यहां से छह बजकर दस मिनट पर दिल्ली निजामुद्दीन के लिए रवाना होकर सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर अंतिम स्टेशन पर पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 4405 व 4406 का निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र के लिए भी शेड्यूल फिक्स हो गया है। यह पैसेंजर ट्रेन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से वापस कुरुक्षेत्र के लिए शाम छह बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। करनाल रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव नौ बजकर 34 मिनट पर होगा। एक मिनट के बाद यह कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होगी। गौरतलब है कि पैसेंजर ट्रेन को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से यह ट्रेन बंद थी। रेलवे विभाग ने अब इसको शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे दैनिक यात्रियों में खुशी की लहर है।

    हजारों यात्रियों को मिलेगा फायदा

    कुरुक्षेत्र-निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन शुरू होने से दैनिक यात्रियों को संजीवनी मिली है। क्योंकि हजारों की संख्या में यात्री ऐसे हैं जो दिल्ली से अप-डाउन करते हैं। यह ट्रेन बंद हो जाने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दैनिक यात्रियों को बसों में धक्के खाने पड़ रहे थे। अब यात्री फिर से आरामदायक और सस्ता सफर इस ट्रेन में ले सकेंगे।

    नार्दन रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने मुताबिक दिल्ली-निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है। लंबे समय से इस ट्रेन सेवा को बहाल करने की मांग उठ रही थी, चूंकि इसको कोरोना काल में लोगों की सेफ्टी को देखते हुए बंद किया था, अब स्थिति नियंत्रण मे है, इसलिए ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है।

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें