Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा रोडवेज बस यात्रियों को राहत, अब ईवालेट-एटीएम कार्ड से कर सकेंगे टिकट की पेमेंट

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 08:23 AM (IST)

    हरियाणा रोडवेज की बसों में ईटीएम से कटेंगी टिकटें। कैमरे की निगरानी भी रहेगी। घर से खुले पैसे नहीं लेकर नहीं आने होंगे एटीएम या ई वालेट से कर सकेंगे ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा रोडवेज बसों में इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन से कटेगी टिकट।

    यमुनानगर, [नरेंद्र शर्मा]। रोडवेज की बसों में अब ईटीमएम (इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन) मशीन से टिकटें कटेंगी। जल्दी ही जिले में मशीनें पहुंच जाएंगी। विभाग अनुसार मई माह से ई-टिकट प्रणाली शुरू होने की संभावना है। इसका फायदा न केवल रोडवेज बल्कि यात्रियों को भी होगा। इससे रोडवेज के परिचालकों को भी पंच लगाकर टिकट काटने से छुटकारा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिचालकों को ईटीएम दी जाएगी। वर्तमान में रोडवेज के परिचालक बैग में प्रिट किए टिकट रखते हैं। टिकटों पर तारीख के हिसाब से पंच लगाकर यात्रियों को दिए जाते हैं। यात्रियों के पास भी अलग अलग राशि के कई टिकट हो जाते हैं। यदि किसी के पास से इनमें से एक टिकट खो जाए, तो उसे परेशानी होती है। अब ऐसा नहीं होगा। किराया के हिसाब से ईटीएम से एक ही टिकट निकलेगा। जिले की बात करें तो रोडवेज के बेडे में 135 बसें आन रूट है। विभाग के सभी परिचालकों को ईटीएम दी जाएगी।

    एटीएम और ईवालेट से कर सकेंगे भुगतान

    ईटीएम से विभाग के साथ साथ यात्रियों को भी फायदा होगा। यात्री टिकट का भुगतान कैश के साथ-साथ एटीएम या ईवालेट के जरिए भी कर सकेंगे। इससे खुले पैसों संबंंधी समस्या दूर हो जाएगी।

    मशीन में होगा फ्री पास का डाटा

    ई-टिकट प्रणाली से टिकट के नाम पर होने वाला फ्राड नहीं हो पाएगा। वहीं, नकली पास भी नहीं चल पाएंगे। विभाग अनुसार फ्री पास डोल्डरों का डाटा मशीनों में फीड होगा। पास को मशीन से टच कर पता चल जाएगा पास असली है या नकली।

    बसों में लगाए जाएंगे कैमरे

    रोडवेज की बसों में ई-टिकट प्रणाली के साथ कैमरे भी लगाए जाएंगे। जिससे बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों का रिकार्ड रहेगा। वहीं हर प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर नजर रहने के ासाथ लगाम लगेगी।

    ई-टिकट प्रणाली का मई माह में संचालन होने की संभावना है। इससे विभागीय कर्मचारियों के साथ यात्रियों को भी सहूलियत होगी।

    बालक नाथ, जीएम रोडवेज