Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत स्काउट्स एंड गाइड्स में अब ओवाइएमएस पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 12:00 PM (IST)

    हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अपने-अपने जिले में स्तर पर कक्षा आयु अनुसार लड़के और लड़कियों का ओवाइएमएस पर रजिस्ट्रेशन कराने के आदेश जारी किए है।

    Hero Image
    भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियों में भाग लेने के लिए अब ओवाइएमएस पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य।

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की किसी भी गतिविधि में भाग लेने से पहले स्कूली विद्यार्थियों का आनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम (ओवाइएमएस) में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य हो गया है। बिना ओवाइएमएस पर रजिस्ट्रेशन के कोई भी स्कूली विद्यार्थी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स में प्रतिभागिता दर्ज नहीं करा सकेगा। इसको लेकर हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अपने-अपने जिले में स्तर पर कक्षा, आयु अनुसार लड़के और लड़कियों का ओवाइएमएस पर रजिस्ट्रेशन कराने के आदेश जारी किए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उचित रिकार्ड रखने में मिलेगी मदद

    हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कुरुक्षेत्र की जिला संगठन आयुक्त (डीओसी) सुनीता कपूर ने बताया कि दुनिया डिजिटल हो रही है और प्रौद्योगिकी में भी अपडेट हो रही है। जिसको देखते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने भी अपने अंतर्गत होने वाली सभी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ओवाइएमएस सिस्टम पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शावकों (लड़के), बुलबुलों (लड़कियां), स्काउट्स, गाइड्स सहित इस पोर्टल पर रेंजर्स और यूनिट लीडर्स की जनगणना का उचित रिकार्ड रखना है। इसके साथ-साथ पोर्टल के माध्यम से सभी स्तरों पर सूचनाओं का अच्छी तरह से प्रबंधन करना और राष्ट्रीय स्तर से जमीनी स्तर तक एक सहज संचार रखना है।

    स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए जारी किया आइडी और पासवर्ड

    डीओसी सुनीता कपूर ने बताया कि जिला प्राधिकरण की ओर से स्कूलों को आइडी और पासवर्ड को जनरेट कर दिया गया है। जिसे स्कूलों में भेज दिया गया है। स्कूल अपने आइडी और पासवर्ड के माध्यम से अपने स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे का रजिस्टेशन कक्षा, आयु अनुसार लड़के और लड़कियों का अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करना है। इसके अलावा स्कूलों में पीजीटी, टीजीटी, एचटी और जेबीटी का रजिस्ट्रेशन भी पोर्टल पर करना है।

    रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य

    कुरुक्षेत्र जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने बताया कि हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की किसी भी गतिविधि में भाग लेने के लिए अब विद्यार्थियों का आनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम (ओवाइएमएस) में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। जिस विद्यार्थी का ओवाइएमएस पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, वाे विद्यार्थी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियों में भाग नहीं ले सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner