'Pushpa' स्टाइल में पानीपत में लाल चंदन की तस्करी, टेक्सटाइल इंडस्ट्री को कर रहे बदनाम
पानीपत में लाल चंदन की तस्करी का मामला सामने आया है। पुष्पा स्टाइल में तस्करी की जा रही थी। पानीपत में इंटेलिजेंस ने छापा मारकर लाल चंदन की लकड़ी से भरा कंटेनर पकड़ा। कंटेनर डिपो पर तैनात कस्टम अधिकारियों के जाने के बाद की गई कार्रवाई।

पानीपत, जागरण संवाददाता। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) तो याद होगी। पुष्पा की लाल चंदन तस्करी का स्टाइल हर किसी के जेहन में तरोताजा होगा। इस फिल्म की तरह लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी का मामला पानीपत में सामने आया है। इस तस्करी से पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री भी बदनाम हो गई है।
पानीपत में कस्टम विभाग ने कार्रवाई की। इंटेलिजेंस यूनिट ने लाल चंदन की लकड़ी से भरा कंटेनर पकड़ा। कंटेनर को विदेश भेजा जाना था। पानीपत के झट्टीपुर स्थित कस्टम आइसीडी इनलैंड कंटेनर डिपो पर तैनात कस्टम अधिकारियों के जाने के बाद छापा मारा गया।
इस तरह रखी थी लकड़ी
कंटेनर की तलाशी ली गई तो अधिकारी टीम हैरान रह गई। पुष्पा मूवी की तरह तस्करी की जा रही थी। पुष्पा में दूध के टैंकर को आधा कटवाकर लकड़ी भरी जाती थी और आधे में दूध। इसी तरह की तस्करी पानीपत में सामने आई। कंटेनर के आगे चादर और पीछे चंदन की लकड़ी भरी हुई थी। कंटेनर चलते समय लकड़ियों की गांठों के आपस में टकराने से आवाज न हो, इसके लिए लकड़ियों के बीच में मिट्टी डाली गई थी। पकड़े गए लाल चंदन का अनुमानित मूल्य करोड़ों रुपये है।
हवाला कारोबारियों के संलिप्तता की आशंका
पानीपत पोर्ट पर मिस डिक्लेरेशन की शिकायत लगातार मिल रही थी। अन्य उत्पादों का बिल कम देकर केवल कस्टम ड्यूटी ही नहीं बल्कि जीएसटी, आयकर की चोरी भी हो रही है। साथ ही हवाला कारोबारियों की भी इसमें संलिप्तता बताई जा रही है। लाल चंदन का कंटेनर पकड़ने जाने के बाद जीएसटी सहित आयकर विभाग भी सक्रिय हो गया है। इन विभागों ने भी मामले के इनपुट जुटाने शुरू कर दिए हैं।
पानीपत पोर्ट को मिली है फैक्ट्री स्टफिंग परमिशन
पानीपत पोर्ट को यह सुविधा मिली हुई है कि वह माल को फैक्ट्री में पैक करवा सकता है। वह कारोबारी को सील उपलब्ध करवा देता है। कंटेनर फैक्ट्री में ही लोड होता है। कस्टम विभाग की सील लग जाती है। इसका फायदा भी कारोबारी उठा रहे हैं। अन्य स्थानों पर कंटेनर को सील पोर्ट पर ही लगाई जाती है। पानीपत में जो कंटेनर पकड़ा गया है वह भी फैक्ट्री से लोड होकर आया था। फैक्ट्री में ही कस्टम की सील लग गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।