Move to Jagran APP

यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने रद की ये दो ट्रेनें, कुछ आंंशिक रूप से निरस्‍त

रेलवे ने दो ट्रेनों को रद कर दिया है। वहीं नौ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्‍त किया है। रेलवे के इंटरलाकिंग काम की वजह से रेलवे ने ट्रेनों को रद किया है। पानीपत और कुरुक्षेत्र पहुंचकर 9 ट्रेनें ठहरने के बाद करेंगी प्रस्थान।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 09 Feb 2022 07:34 PM (IST)Updated: Thu, 10 Feb 2022 09:24 AM (IST)
इंटरलाकिंग काम की वजह से ट्रेन रद।

अंबाला, जागरण संवाददाता। ट्रेन से सफर करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया है। रेलवे के दिल्ली मंडल में घरौंदा स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य को देखते हुए दो रेल गाड़ियां 3 दिन निरस्त करते हुए 9 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। उत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि दिनांक 10,11 तथा 12 फरवरी को ट्रेन नंबर 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्ली तथा 04451 दिल्ली-पानीपत स्पेशल निरस्त रहेगी।

loksabha election banner

आंशिक रूप से निरस्त

आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियों में 04449 नई दिल्ली–कुरूक्षेत्र स्पेशल रेलगाड़ी पानीपत-कुरुक्षेत्र के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। इसी तरह 9, 10 और 11 फरवरी को 11841 खजुराहो-कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस अपनी यात्रा पानीपत पर समाप्त करेगी। 11842 कुरूक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस 10,11 तथा 12 फरवरी को कुरूक्षेत्र के स्थान पर पानीपत से चलेगी। तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22705 आदर्श नगर-पानीपत के बीच 100 मिनट रोककर चलाया जायेगा।

10 फरवरी को गाड़ी नंबर 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ पश्चिम एक्सप्रेस को आदर्श नगर-पानीपत के बीच 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा। 11 फरवरी को चलने वाली 12751 नांदेड-जम्मूतवी एक्सप्रेस को आदर्श नगर-पानीपत के बीच 145 मिनट रोककर चलाया जायेगा। 11 फरवरी को चलने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को आदर्श नगर-पानीपत के बीच 120 मिनट रोककर चलाया जायेगा। 11 फरवरी को चलने वाली 12715 नांदेड-जम्मूतवी एक्सप्रेस को आदर्श नगर-पानीपत के बीच 100 मिनट रोककर चलाया जायेगा।

10 फरवरी को ही गाड़ी नंबर 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस को जम्मूतवी से 2 घंटे विलंब से चलेगी। 09,10 एवं 11 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को अमृतसर से 2 घंटे 15 मिनट विलंब से चलेगी। 09 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 14717 बीकानरे-हरिद्वार एक्सप्रेस को बीकानरे से 2 घंटे 05 मिनट देरी से चलाया जाएगा। 10 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस को जम्मूतवी से 2 घंटे विलंब से चलाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.