जिला रोजगार कार्यालय सक्षम योजना जानने के लिए पढ़ें खबर, बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों को लगा रही पंख
जिला रोजगार कार्यालय में 10वीं से लेकर पीजी तक के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं काे रोजगार दिलाया जा रहा है। कार्यालय में विभिन्न कंपनियां युवाओं की जरूरत ...और पढ़ें

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। जिला रोजगार कार्यालय प्रत्येक वर्ष ढ़ाई हजार युवाओं को सक्षम योजनाओं के तहत रोजगार दिलवाकर बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों को पंख लगाने का काम कर रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में सरकार के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जिलेभर के दो हजार 524 युवा कार्य कर रहे है। वहीं इसके साथ ही जिलेभर के 14 हजार 491 बेराेजगार युवा जिला रोजगार कार्यालय से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे है। जिला रोजगार अधिकारी सीमा सैनी ने बातचीत में बताया।
प्रश्न : बेराेजगार युवा रोजगार कार्यालय की योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते है ?
उत्तर : सरकार ने जिला स्तर पर रोजगार कार्यालय सिर्फ बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए खोले है। जिनमें पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को उनकी क्वालिफिकेशन के आधार पर काम दिलवाया जाता है। रोजगार कार्यालय की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा को सबसे पहले एचआरईवाइएएचएसडाटजीओवीडाटइन पर अपना पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद कोई भी बेरोजगार युवा कार्यालय से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकता है।
प्रश्न : रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करते समय कौन-से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ?
उत्तर : विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करते समय युवाओं को सबसे पहले क्वालीफिकेशन के सभी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइट फोटो, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड व हरियाणा का डोमिसाइल होना अनिवार्य है। इसके अलावा पंजीकरण कर्ता युवा के पास अपनी ई-मेल आइडी और चालू मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। चूंकि पंजीकरण होने या न होने की सारी स्थिति विभाग की ओर से दी गई ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाती है। इसके साथ ही रोजगार प्राप्त युवाओं को मानदेय की स्थिति की जानकारी भी मोबाइल पर दी जाती है।
प्रश्न : रोजगार कार्यालय के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए युवा को कितना पढ़ा-लिखा होना अनिवार्य है ?
उत्तर : रोजगार कार्यालय में 10वीं से लेकर पीजी तक के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं काे रोजगार दिलाया जाता है। कार्यालय में विभिन्न कंपनियां युवाओं की जरूरतों के हिसाब से संपर्क करती है। जिसके बाद कार्यालय में दर्ज सभी युवाओं को कंपनी की क्वालीफिकेशन की कंडीशन के हिसाब से युवाओं को मैसेज भेजे जाते है। जिसके बाद युवाओं को साक्षात्कार करवाकर उन्हें कंपनी में रोजगार दिलाया जाता है।
प्रश्न : रोजगार कार्यालय की योजनाओं से किस आयु वर्ग के बेरोजगार युवा लाभ ले सकते है ?
उत्तर : रोजगार कार्यालय में विभिन्न योजनाओं में आयु की सीमा अलग है। इसमें 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने के लिए 18 से 35 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित है और यूजी और पीजी पास बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने के लिए 21 से 35 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है। वहीं रोजगार कार्यालय की किसी भी योजना का लाभ ओपन से 12वीं पास करने वाले बेरोजगार युवा नहीं ले सकते है।
प्रश्न : सक्षम स्कीम के तहत कितने युवाओं को रोजगार मिला ?
उत्तर : सक्षम स्कीम के तहत 2524 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है। इनमें 12वीं पास 160, यूजी पास 2038 और पीजी पास 326 युवा शामिल है। इसके अलावा सक्षम स्कीम के तहत 14 हजार 491 बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इनमें 12वीं पास को 900 रुपये, यूजी पास को 1500 रुपये और पीजी पास युवाओं को तीन हजार रुपये मासिक भत्ता प्रदान किया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।