Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवले को यात्रियों को तोहफा, गोरखपुर-अमृतसर और बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें

    By JagranEdited By: Naveen Dalal
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 08:39 PM (IST)

    भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। जिनका लाभ हर यात्रि को मिलेगा। यात्रियों को सीजन में टिकट की दिक्कतें देखने को मिलती है। जिसके कारण वह अपने घर नहीं पहुंच पाते।

    Hero Image
    त्योहारों के सीजन में चलेगी स्पेशल ट्रेनें।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। आगामी त्योहारों के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे गोरखपुर,जम्मूतवी तथा अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन नंबर 05005 व 05006 का संचालन गोरखपुर से अमृतसर के बीच और ट्रेन नंबर 09097 और 09098 का संचालन बांद्रा टर्मिनस और जम्मूतवी के बीच दोनों दिशाओं में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर-अमृतसर

    ट्रेन नंबर 05005 गोरखपुर से दोपहर 2.40 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन 14 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को होगा। वहीं ट्रेन नंबर 05006 अमृतसर से दोपहर 12.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.50 बजे गाेरखपुर पहुंचेगी ट्रेन का संचालन 15 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को होगा। ट्रेन बीच रास्ते खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वाल,सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर- जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर सिटी और ब्यास रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    बांद्रा-जम्मूतवी

    ट्रेन नंबर 09097 बांद्रा टर्मिनस रात 9.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 8.40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन 16. अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को होगा। वापसी में ट्रेन नंबर 09098 जम्मूतवी से रात 11.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुुंचेगी। ट्रेन का संचालन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को होगा। ट्रेन बीच रास्ते बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला छावनी, जालंधर छावनी और पठानकोट छावनी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    इधर... यूआरएमयू महामंत्री पहुंचे छावनी, सुनी रेलवे कर्मचारियों की समस्याएं

    जागरण संवाददाता, अंबाला : उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) अंबाला मंडल की एक विशेष बैठक का आयोजन बुधवार रेलवे कालोनी स्थित कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के महामंत्री बीसी शर्मा ने की जोकि शताब्दी से सुबह ही छावनी पहुंचे थे। उनके पहुंचने पर यूनियन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका स्वागत किया। वहीं बैठक के दौरान उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को आ रही समस्याओं की जानकारी ली और इस पर विस्तृत मंत्रणा करते हुए मंडल सहित ब्रांच सचिव को निर्देश दिए कि वह ऐसी समस्याओं का जल्द समाधान करवाएं। इस मौके पर यूनियन अंबाला मंडल के मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव मनमीत सिंह, विजय प्रभाकर, राजेंद्र मीणा, शशि कूपर, जयंत कुमार, रघुबीर सिंह व गिरीश शर्मा आदि ने भाग लिया।