Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे रोड बाजार दो दिन बंद रहेगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 May 2021 09:59 AM (IST)

    रेलवे रोड बाजार रविवार और सोमवार को बंद रहेगा। एसोसिएशन ने कोरोना महामारी को देखते हुए स्वत ही लॉकडाउन करने का फैसला लिया। एसोसिएशन के प्रधान अनिल मदान ने बताया कि सभी दुकानदारों ने एसोसिएशन के वाट्सएप ग्रुप पर स्वयं ही दो दिन तक बाजार बंद करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    रेलवे रोड बाजार दो दिन बंद रहेगा

    जागरण संवाददाता, पानीपत : रेलवे रोड बाजार रविवार और सोमवार को बंद रहेगा। एसोसिएशन ने कोरोना महामारी को देखते हुए स्वत: ही लॉकडाउन करने का फैसला लिया। एसोसिएशन के प्रधान अनिल मदान ने बताया कि सभी दुकानदारों ने एसोसिएशन के वाट्सएप ग्रुप पर स्वयं ही दो दिन तक बाजार बंद करने का आग्रह किया। दुकानदारों के आग्रह को देखते हुए एसोसिएशन की ऑनलाइन मीटिग हुई। इसमें लॉकडाउन रखने का फैसला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे रोड पर 280 दुकानें हैं, जो रविवार को ढ़ाई बजे तक खुलती थी। अब पूरा दिन बंद रहेंगी। सोमवार के बाद अगला फैसला लिया जाएगा। बैठक में नरेश बजाज, प्रताप मदान, रविद्र वर्मा, बलराम बंसल, प्रदीप जैन, संदीप जैन, देवेंद्र कत्याल मौजूद रहे। शॉल मार्केट दूसरे दिन भी बंद

    पानीपत के प्रसिद्ध शॉल मार्केट की सभी 136 दुकानें लगातार दूसरे दिन बंद रहीं। शॉल मार्केट पचरंगा बाजार एसोसिएशन के प्रधान अशोक नारंग और महासचिव ठाकुर शर्मा ने बताया कि 10 मई तक मार्केट को बंद रखने का फैसला लिया गया है। शॉल मार्केट एसोसिएशन ने अन्य प्रदेशों में ग्राहकों को बाजार बंद रखने की सूचना दी है। शॉल मार्केट में सालाना 200 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है। इन दिनों शादी विवाह का सीजन होता है। साथ ही स्टॉकिस्ट शॉल की बुकिग करते हैं। कोविड के कारण बाहर से बुकिंग भी नहीं हो रही है। थोड़ी बहुत रिटेल की ग्राहकी चल रही थी। एसोसिएशन ने कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए बाजार को बंद रखने का फैसला लिया। शॉल मार्केट में कुछ कंबल दुकानदारों ने भी दुकानें बंद रखी। एसोसिएशन के प्रधान अशोक नारंग ने कहा कि मेन बाजार, रेलवे रोड के दुकानदारों ने बंद रखने का फैसला लिया है। शॉल मार्केट में अमृतसर, लुधियाना और पानीपत की शॉल का कारोबार होता है।