Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल बजट 2022 : कैथल-मेरठ रेलवे लाइन को लेकर नहीं दिया कोई बजट, उम्मीदों पर फिरा पानी

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 04:56 PM (IST)

    कैथल-करनाल-शामली-मेरठ रेलवे लाइन का सर्वेक्षण हुए दो साल बीत गए। कैथल-करनाल-शामली होकर मेरठ तक नई रेलवे लाइन बिछाने और भूमि खरीदने का बजट जारी करने के ...और पढ़ें

    Hero Image
    नई रेलवे बिछाने को लेकर कोई बजट नहीं जारी किया गया।

    कैथल, जागरण संवाददाता। रेलवे ने वर्ष 2018 में कैथल-मेरठ रेलवे लाइन के निर्माण के तहत सर्वे शुरू करवाया गया था। यह सर्वे वर्ष 2019 में पूरा भी हो चुका था। परंतु आम बजट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जोड़ने वाली कैथल-करनाल-शामली-मेरठ लाइन के सर्वे के बाद नई रेलवे बिछाने को लेकर कोई बजट नहीं जारी किया गया है। रेलवे की तरफ से जारी की जाने वाली पिंक बुक में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। जिस कारण इस रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर उम्मीदों पर पानी फिर गया है। बता दें कि इस बार बजट में कैथल को रेलवे में काफी नई घोषणाएं होने की उम्मीद थी। परंतु ऐसा नहीं हो पाया है। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने कुछ समय पहले ही आम बजट 2022 में रेलवे परियोजना के लिए 2022-23 की रेलवे पिंक बुक जारी कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल बजट में नहीं मिली कोई भी राशी

    कैथल-करनाल-शामली-मेरठ रेलवे लाइन का सर्वेक्षण हुए दो साल बीत गए। कैथल-करनाल-शामली होकर मेरठ तक नई रेलवे लाइन बिछाने और भूमि खरीदने का बजट जारी करने के लिए जिले व करनाल के यात्री काफी उम्मीद लगाए थे। रेलवे की तरफ से जारी पिंक बुक के अनुसार वर्ष 2022-23 के लिए नया बजट नहीं है। इस साल बजट में कोई राशि नहीं जारी की है। 

    एक नया रूट बनेगा

    रेलयात्री कल्याण समिति के चेयरमैन सतपाल गुप्ता ने कहा कि रेलवे की तरफ से पिंक बुक में कैथल-करनाल, शामली और मेरठ नई रेलवे लाइन का बजट जारी न करने पश्चिमी उत्तर प्रदेश व जिले के लोगों को मायूस किया है। यदि इस नई रेल लाइन का निर्माण होता है तो यह एक नया रूट बनेगा। इससे व्यापार भी बढ़ेगा और यात्री आसानी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी पहुंच सकेंगे।