आयुष्मान भारत योजना शुरू, 12 अस्पताल पैनल पर, दो कसौटी पर खरे नहीं
पानीपत में रविवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का सिविल अस्पताल में शुभारंभ हुआ।
जागरण संवाददाता, पानीपत :
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का सिविल अस्पताल में रविवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी और पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने आठ पात्रों को कार्ड दिए। जिले में फिलहाल 12 अस्पताल पैनल पर लिए गए हैं, इनमें तीन सरकारी हैं। इनमें 73 हजार से ज्यादा पात्र परिवार एक साल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद विज ने कहा कि यह योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। एडीसी सुजान ¨सह यादव ने कहा कि योजना से आर्थिक रूप से कमजोर तबके के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि यह योजना कैशलेस और कागजलेस है। विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि गंभीर बीमारियों और दुर्घटनाओं में घायल लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।
--------
ऐसे उठा सकते हैं लाभ
सिविल सर्जन डॉ. डीएन बागड़ी ने बताया कि पात्र मरीज का अस्पताल से गोल्ड कार्ड बनेगा। अभी तक 150 के कार्ड बन चुके हैं। दो मरीज योजना का लाभ भी ले चुके हैं। इस कार्ड को दिखाकर मरीज प्रदेश के किसी भी सरकारी और पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सकेगा।
-------
ये रहे मौजूद
इस मौके पर नायब तहसीलदार सुमनलता, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नवीन सुनेजा, डॉ. शशि गर्ग, डॉ. मुनीश गोयल, डॉ. शशि ¨जदल, डॉ. शालिनी मेहता, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. नारायण डबास, आइएमए पानीपत के अध्यक्ष डॉ. गौरव श्रीवास्तव, डॉ. केतन भारद्वाज सहित एनएनएम, स्टाफ नर्स और आशा वर्कर्स आदि मौजूद रहे।
-------
अस्पताल स्टाफ से भरी कुर्सियां :
चौंकाने वाला पहलू यह कि शुभारंभ के मौके पर आम लोग ही मौजूद नहीं थे। कार्यक्रम में लगाई गई कुर्सियां अस्पताल के कर्मचारियों, स्टाफ नर्स और आशा वर्कर्स से भरी गईं।
------
जल्दी खिसक लिये नेता, नहीं सुना पीएम का भाषण
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज यूं तो कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने शुरुआत में अपना संबोधन किया और व्यस्तता बताकर वहां से जल्दी निकल गए। दोनों विधायक भी अपने संबोधन के इंतजार में रुके रहे। रांची से प्रधानमंत्री का लाइव भाषण सुने बिना ही वहां कार्यक्रम से चले गए। नेताओं के जाने के बाद कार्यक्रम में तू चल मैं आया जैसी स्थिति हो गई।
-------
दो अस्पताल मानक पर नहीं खरे :
दिल्ली आई हॉस्पिटल और एएस दहिया हॉस्पिटल ने भी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। जिला कमेटी ने निरीक्षण करते हुए दोनों अस्पतालों को योजना के मानकों पर खरा नहीं पाया। स्टेट कमेटी ने दोनों को मानक पूरा करने के लिए कुछ समय दिया है।
---------
तीन नए आवेदन :
योजना के जिला सूचना अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि पाहूजा अस्पताल, डॉ. सोमबीर अस्पताल और डॉ. हवा ¨सह अस्पताल ने भी पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। तीनों अस्पतालों का जिला और स्टेट कमेटी निरीक्षण करेगी।
-----
पैनल में ये अस्पताल :
सिविल अस्पताल, ईएसआइ अस्पताल, सीएचसी समालखा, छाबड़ा अस्पताल, जीसी गुप्ता अस्पताल, पार्क हॉस्पिटल, लाला हरभगवान दास मेमोरियल अस्पताल, एपेक्स अस्पताल, जितेंद्र अस्पताल, पवनांजलि अस्पताल, रेनबो हॉस्पिटल, आइबीएम हॉस्पिटल, सिग्नेस महाराजा अस्पताल, गुप्ता आई हॉस्पिटल और आरएम आनंद हॉस्पिटल।
------
काउंटर पर ये रहेगा स्टाफ :
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का काउंटर फिलहाल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग स्थित इमरजेंसी वार्ड के पास एक कक्ष में बना हुआ है। इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं नई बि¨ल्डग में शिफ्ट होने पर काउंटर भी वहां खोला जाएगा। काउंटर में 4 आरोग्य मित्र और 1 जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति हुई है। आरोग्य मित्र 24 घंटे मौजूद रहकर पात्र मरीजों की मदद करेंगे। सिविल अस्पताल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना काउंटर का शुभारंभ तो कर दिया गया है लेकिन कंप्यूटर में जिले के 73 हजार पात्र परिवारों की सूची नहीं है।
-----
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।