प्रधानमंत्री ने लोगों के खातों में दिया कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : ढांडा
सरकार की लाभकारी योजनाओं को लेकर लघु सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिमला से वीडियो कांन्फ्रेंसिग के जरिए लाभार्थियों को संबोधित किया।

जागरण संवाददाता, पानीपत : सरकार की लाभकारी योजनाओं को लेकर लघु सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिमला से वीडियो कांन्फ्रेंसिग के जरिए लाभार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक महिपाल ढांडा व डीसी सुशील सारवान मौजूद रहे। वीडियो कांन्फ्रेंसिग में प्रधानमंत्री ने कहा कि जून-जुलाई और अगस्त में बीपीएल कार्ड बनाने का काम शुरू किया जाएगा। जिन लोगों की आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। उनके घर पर ही बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने इस पर काम करना शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे वंचित लोगों को प्रदेश सरकार ने लाभार्थी बनाया है। जिनकी आर्थिक स्थित अच्छी नहीं थी और प्रदेश सरकार ने अंत्योदय की भावना से काम करते हुए एक लाख 80 हजार तक की आय वाले परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और अमरूत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन-वन राशनकार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी अनेकों योजनाओं ने गरीब परिवार के उत्थान का काम किया है।
इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेंद्र ढुल, सीटीएम राजेश सोनी व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी विवेक चौधरी मौजूद रहे।
बैंकों में खाते खोलकर दिया सीधा लाभ
विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि बैंकों में खाते खोलकर उन खातों में सीधे तौर पर लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। इससे भ्रष्टाचार कम हुआ है। कोरोना काल में जिस तरह से सरकार ने गरीबों के दर्द को समझकर राशन दिया। लोगों के घरों में रोजी-रोटी चलने का काम हुआ है। यही नहीं एक राष्ट्र एक राशनकार्ड से भ्रष्टाचार कम हुआ है और डिपो होल्डरों की मनमानी पर रोक लगी है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए एक सप्ताह के अंदर लाभार्थी को शगुन राशि दी जाती है, ताकि वह उस राशि से वह परिवार अपनी बेटी की शादी के कई काम निपटा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।