तो ये थी कांग्रेस की हार की बड़ी वजह, सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी ये चेतावनी Panipat News
पानीपत में कांग्रेस सेवा दल की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने जिला महानगर अध्यक्षों की बैठक ली। इस दौरान आधी अधूरी तैयारी की वजह से नाराजगी जताई।
पानीपत, जेएनएन। कांग्रेस को मजबूती से फिर से खड़ा करने के लिए अब कांग्रेस सेवा दल सक्रिय हो गया है। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने पानीपत पहुंचकर 22 जिलों और 11 महानगरों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान आधी अधूरी तैयारी के साथ अध्यक्षों से लालजी देसाई काफी नाराज हुए। उन्होंने हार का ठिकरा उनके सिर पर ही फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि संगठन का कमजोर होना ही लोकसभा चुनाव में हार का बड़ा कारण है।
कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश स्तरीय बैठक मॉडल टाउन स्थित सामुदायिक भवन में हुई। लालजी देसाई ने प्रत्येक जिले-महानगर के अध्यक्षों को अपनी टीम के साथ कतार बनाने का कहा। इसके बाद पदाधिकारियों की गिनती की गई तो पता चला कि तमाम पदाधिकारी प्रदेश स्तरीय बैठक में नहीं पहुंचे। इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक पर निशाना साधते हुए कहा कि काली टोपी जाति-धर्म के नाम पर समाज में नफरत फैलाती है, कांग्रेस सेवा दल की सफेद टोपी शांति-भाईचारा और त्याग की प्रतीक है।
ईवीएम को लेकर फिर भाजपा को घेरा
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत पर कहा कि हिटलर ने भी जर्मनी पर राज किया था लेकिन वह स्थाई नहीं रहा। 20 लाख ईवीएम गायब हैं और चुनाव आयोग कुछ बोल नहीं रहा है। भाजपा ने ईवीएम में गड़बड़ी, धन बल, जाति-धर्म, शहीदों के बलिदान की बैसाखी के सहारे चुनाव जीता था।
ब्लॉक बूथ स्तर पर जल्द कमेटी तैयार करें
उन्होंने कांग्रेस सेवा दल के जिला-महानगर अध्यक्षों को दो टूक कहा कि ब्लॉक-बूथ स्तर तक की कमेटी जल्द बनाएं। हरियाणा कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक बीआर कौशिक ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखे पदाधिकारी
कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे कुछ पदाधिकारी मोबाइल फोन पर बातें करते देखे गए। इससे नाराज लालजी देसाई ने कहा कांग्रेस सेवा दल का दूसरा नाम अनुशासन भी है। इसके बाद उन्होंने सभी के मोबाइल फोन बंद करा दिए। उन्होंने कहा कि यहां कुछ लोग संगठन की झूठी टोपी भी पहने बैठे हैं।
ये भी रहे मौजूद
हरियाणा प्रभारी राजेंद्र रासरानिया, एनसीआर प्रभारी दिनेश कौशिक, अशोक कादियान, मोनू शर्मा, विजय गांधी, पूनम चौहान और बिजेंद्र ने भी बैठक में विचार रखे। इस मौके पर सुखविंद्र कौर, कृष्ण दुग्गल, बाल कृष्ण, बलवान, अनिल शर्मा, मनोज मलिक और बिजेंद्र आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।