Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनिया नाराज, भाटिया मनाकर आगे लाए

    जागरण संवाददाता, पानीपत गीता कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को पानीपत शहरी म

    By Edited By: Updated: Mon, 05 Dec 2016 02:39 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पानीपत

    गीता कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को पानीपत शहरी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक में पुराने कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी। मंडल के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा कार्यकारिणी सदस्य नारायण पूनिया को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय भाटिया मनाकर आगे भी लाए लेकिन उनका गुस्सा कायम रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ ये कि संजय भाटिया ने जब कार्यकर्ताओं से संवाद शुरू किया तो उन्होंने पीछे बैठे नारायण पूनिया को आगे उनके साथ बैठने को कहा। इस पर पूनिया बोले कि वह पीछे ही ठीक हैं। न मंडल में हैं और न आगे। संजय भाटिया ने उन्हें यह बोलते हुए आगे आने को कहा कि वे खुद उन्हें लेने पीछे आ रहे हैं। तब जाकर पूनिया आगे आए। कुछ देर बार बाद संवाद के दौरान पूनिया ने नाराजगी वाले तेवर में कहा कि पार्टी में जिन लोगों ने उनके विपरीत काम किया, उन्हें ही पद दिए गए। चुनाव के दौरान उन्होंने लिखित में शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उन्हें हरवाने के लिए काम किया लेकिन उन्हीं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई। काम करने वाला कार्यकर्ता पिसता रहे।

    सुशासन दिवस की तैयारी : बैठक में 6 दिसंबर को समरसता दिवस और 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।

    महेश नारंग की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा शहरी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक में संजय भाटिया ने कहा कि 6 दिसंबर को बाबा भीम राव अंबेडकर का निर्वाण दिवस है। इस दिन को भाजपा सभी बूथों पर समरसता दिवस के रूप में मनाएगी। इस दौरान सभी वर्ग और जाति के लोग एक साथ इकट्ठे होकर आपसी मेलजोल और भाईचारे का संदेश देंगे। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ की जिम्मेदारी सौंपी। पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा ने कार्यकर्ताओं से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने पर भी चर्चा की। जिला महामंत्री देवेंद्र दत्ता, सुनील सोनी, सुप्रिया रतन, आसानंद गोगिया, एडवोकेट रघुवीर सैनी ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में नारायण पूनिया, राममोहन शर्मा, देवेंद्र रेवड़ी, जिम्मी बुद्धिराजा, हिमांशु, हरी सिंह मक्कड़, बाबूभाई बरेजा, राजबीर आर्य, दिनेश पुजारा, विजय कक्कड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।