पानीपत कूरियर कंपनी में चोरी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पानीपत पुलिस ने कूरियर कंपनी में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 31 मई को पीवीआर के पीछे स्थित कंपनी के कार्यालय से 83 हजार रुपये की नगदी चोरी की थी। पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी कंपनी में काम करता था और दूसरे को नशे की लत थी। उन्होंने ताला तोड़कर चोरी की और तिजोरी को नहर में फेंक दिया था।
जागरण संवाददाता, पानीपत। थाना तहसील कैंप पुलिस ने पीवीआर के पीछे गली में आइडेंटिफाई डिलीवरी प्लस कूरियर कंपनी की ब्रांच में चोरी करने वाले दो आरोपितों को बुधवार शाम को पुराना बस अड्डे के नजदीक फ्लाइओवर पूल के नीचे से काबू किया। आरोपितों की पहचान हड़ताड़ी गांव निवासी अरशद व सोनीपत के बिधल गांव निवासी रविंद्र के रूप में हुई है।
थाना तहसील कैंप प्रभारी मुकेश ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक पुराना बस अड्डे के नजदीक फ्लाइओवर पूल के नीचे घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। आरोपितों की पहचान अरसद व रविंद्र के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर 31 मई 2024 की रात बरसत रोड पर पीवीआर के पीछे एक कंपनी के आफिस से 83 हजार रुपये की नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा। थाना तहसील कैंप में कंपनी के ब्रांच मैनेजर कृष्णा नगर तहसील कैंप निवासी जितेंद्र पाल की शिकायत पर केस दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपित अरशद ने बताया वह उक्त कूरियर कंपनी में काम करता था। साथी आरोपी रविंद्र नशा करने का आदी है, और नशे के पूर्ति के लिए उससे पैसे मांगता था। पैसों के लिए उसने व रंविद्र ने मिलकर कूरियर कंपनी में ही चोरी करने की साजिश रची।
31 मई की देर रात उन दोनों ने मिलकर पीवीआर के पीछे गली में स्थित ब्रांच के शटर का ताला तोड़कर अंदर से तिजौरी चोरी की। रास्ते में तिजौरी का ताला तोड़कर उसमे मिले 80 हजार रुपये निकाल लिए और तिजौरी को नहर में फेंक दिया था। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।