पानीपत में बीती रात बदमाशों और पुलिस में धांय-धांय, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल; मैनेजर से लूटे 10 लाख रुपये भी बरामद
पानीपत के धागा व्यापारी के मैनेजर से हुई 32 लाख की लूट के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और 10 लाख रुपये बरामद किए हैं। लूट में इस्तेमाल कारों के मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में बदमाश घायल हुए। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पानीपत के धागा व्यापारी के मैनेजर से 32 लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को उप्र पुलिस ने रविवार देर सायं मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनसे 10 लाख रुपये बरामद भी हुए हैं। इनके अलावा, लूट में प्रयुक्त कारों के तीन मालिक भी गाजियाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं।
पानीपत-खटीमा हाईवे पर कार सवार दो बदमाशों से उप्र एसओजी की मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इन बदमाशों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन जून को सिंभालका-बलवा बाईपास पर पानीपत निवासी धागा व्यापारी के मैनेजर से 32 लाख रुपये की लूट की थी।
पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। गोहाना रोड पर सपन टैक्स मंदाना धागा कंपनी के मालिक ललित जैन का मैनेजर अनिल नरवाल व चालक सतनाम गत मंगलवार को मेरठ में छह व्यापारियों से 32 लाख रुपये कलेक्शन कर पानीपत लौट रहे थे।
शाम करीब साढ़े छह बजे बलवा-सिंभालका बाईपास पर भारत सरकार लिखी बोलेरो व वैगनआर कार सवार छह बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर उनकी गाड़ी रुकवा ली थी। इसके बाद बदमाश 32 लाख रुपये से भरा बैग व मैनेजर का आइफोन लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस की चार टीमें मामले के राजफाश में लगी थीं।
रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि लूट करने वाले बदमाश पानीपत-खटीमा हाईवे पर किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। एसओजी टीम, कोतवाली पुलिस ने चेकिंग शुरू की। गांव मन्ना माजरा के निकट एक वैगनआर कार को चेकिंग के लिए रोका तो आरोपितों ने गाड़ी जंगल की ओर मोड़ ली।
बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इसमें एक बदमाश घायल होकर गिर गया। जबकि दूसरा बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगा। जवाबी फायरिंग में दूसरा बदमाश भी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाशों ने अपना नाम गौरव और शुभम उर्फ मोहित निवासी गांव बेहड़ा जिला बागपत बताया। पुलिस ने गाड़ी से 10 लाख रुपये व पिस्तौल बरामद किया है। पुलिस ने लूट में शामिल दोनों गाड़ियों के मालिक गाजियाबाद निवासी गुलशन, रवि व अमरदीप को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि घटना के दौरान छह लोग थे। पुलिस फरार चार आरोपितों की तलाश कर रही है। एक बदमाश मेरठ से ही पीछा कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।