जिस बाइक को जींद विधायक छुड़वाने गए थे, उसका पुलिस ने 53 हजार 400 का किया चालान
जींद में विधायक के जानकार की बुलेट पटाखे बजाने को लेकर जब्त कर दी। जानकारी मिलने के बाद जींद विधायक थाने पहुंचे और बुलेट छोड़ने को कहा। लेकिन थाना प्र ...और पढ़ें

जींद, जागरण संवाददाता। विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा की जिस बुलेट मोटरसाइकिल को छुड़वाने के लिए सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र से बहस हुई थी, उसको पुलिस ने जब्त करके 53 हजार 400 रुपये का चालान किया है। चालान करने के बाद थाना प्रभारी रविंद्र के तबादले को लेकर पूरे दिन चर्चा चलती रही, लेकिन थाना प्रभारी का तबादला सोमवार दोपहर को हो चुका था और उनको डिटेक्टिव इंचार्ज लगाया गया है। तबादले के बाद सोमवार देर रात को विधायक के समर्थक का मोटरसाइकिल का पटाखे बजाते पकड़े जाने पर बहस हो गई थी। उसके बाद थाना प्रभारी रविंद्र ने आरोप लगाया था कि विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा के पीएसओ ने उसे मेवात में तबादला करवाने की धमकी दी है।
हालांकि विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि सोमवार रात को वह सिविल लाइन थाने में जरूर गए थे, लेकिन थाना प्रभारी का व्यवहार ठीक नहीं था। इसके बारे में एसपी को अगवत करवाया दिया है। विधायक ने कहा कि वह पटाखे बजाने वाले मोटरसाइकिल चालकों से सहमत नहीं है, लेकिन पुलिस जिस तरीके से बिना ड्रेस पहने हुए मोटरसाइकिलों को पकड़ी रही है, वह गलत है। इसके अलावा मोटरसाइकिल चालकों के भारी भरकम चालान किए जा रहे है, वह गलत हैं। चालान करने से पहले पुलिस को जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, ताकि मोटरसाइकिल की कमियों को दूर कर किया जा सके। ज्यादा चालान करने से जनता परेशान हो रही है और उसके पास लगातार ऐसी शिकायतें आ रही हैं।
70 मोटरसाइकिलों को पकड़ चुके हैं
सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि अब तक वह 70 के करीब पटाखे बजाने वाले मोटरसाइकिलों को पकड़ चुके हैं। रात को जो मोटरसाइकिल पकड़ा था, उसका 53 हजार 400 रुपये का चालान किया गया है।
ये है पूरा मामला
जींद के गोहाना रोड पर एसपी आवास के सामने बुलेट बाइक पर पटाखे बजाते हुए एक युवक के पकड़े जाने पर विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा देर रात को सिविल लाइन थाने में पहुंच गए। मोटरसाइकिल को छोडऩे को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र के साथ बहस हो गई। बाइक नहीं छोड़ने पर विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा के साथ आए पीएसओ ने थाना प्रभारी का मेवात में तबादला करने की धमकी तक दे डाली। हालांकि विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने बहस होने से इन्कार करते हुए कहा कि वह कानूनी कार्रवाई सामान्य रुप से करवाने की बात कही थी। बुलेट मोटरसाइकिल चालक विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा का जानकार था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।