पानीपत में पुलिस की कार्रवाई, जमीनी विवाद में जानलेवा हमला करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार
पानीपत के फौजी नगर में जमीन विवाद में पिस्तौल से हमला करने के मामले में सीआईए वन पुलिस ने काबड़ी बाईपास से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान सन्नी और अजय के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके कब्जे से डंडे बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, पानीपत। सौंदापुर के फौजी नगर में जमीनी विवाद के चलते पिस्तौल से जानलेवा हमला करने के मामले में सीआईए वन पुलिस ने सोमवार शाम को काबड़ी बाईपास से दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान खुखराना निवासी सन्नी और नौल्था निवासी अजय के रूप में हुई है।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपितों ने पहले गिरफ्तार हो चुके छह साथी आरोपितों के अलावा फरार अन्य कई आरोपितों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद किए और मंगलवार को पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पहले गिरफ्तार हुए आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है।
इन सभी ने पूछताछ में फरार आरोपित तेजबीर और अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपितों ने बताया कि तेजबीर प्रॉपर्टी डीलर है और विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए उन्हें साथ लेकर जाता है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और तीन डंडे भी बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि तेजबीर फरार है, जबकि उसके परिवार का आरोप है कि तेजबीर पर जानलेवा हमला किया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है। यह है मामलाधर्मराज ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसने 2022 में निलेश के साथ मिलकर फौजी नगर में चार एकड़ जमीन खरीदी थी।
तेजबीर और सुनील बार-बार उससे और हिस्से की मांग कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। 7 सितंबर को उन्होंने उसकी जमीन पर जेसीबी से गड्ढे खुदवा दिए और आठ सितंबर को हमला किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।