पानीपत में पिस्तौल से हमले मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी, तीसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार
पानीपत में सीआईए थ्री की टीम ने इसराना के पास से सींक गांव के अजय उर्फ बादल को गिरफ्तार किया। अजय पिस्तौल से हमले के मामले में तीसरा आरोपी है। पुलिस ने पहले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। विजेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ साल पहले सुमित ने उसके भाई को पिस्तौल के मामले में फंसाया था।

संवाद सहयोगी, मतलौडा (पानीपत)। सीआईए थ्री की टीम ने इसराना के बिजावा मोड़ से सींक गांव के अजय उर्फ बादल को गिरफ्तार किया है। यह पिस्तौल से हमले के मामले में तीसरा आरोपित है।
पुलिस ने पहले सींक गांव के दो अन्य आरोपियों, रोहित उर्फ गोलू और राहुल उर्फ गंजा को गिरफ्तार किया था। दोनों को वीरवार को कोर्ट में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। अजय को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया है।
गौरतलब है कि सींक गांव के विजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी कि तीन-चार साल पहले सुमित ने उसके छोटे भाई साहिल को देसी पिस्तौल के मामले में फंसाया था। 14 सितंबर को 9 लोगों ने घर में घुसकर हमला किया और पिस्तौल से गोली चलाई, जो दीवार में लगी। पुलिस ने 9 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 6 आरोपी अभी फरार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।