Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में पिस्तौल से हमले मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी, तीसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:43 PM (IST)

    पानीपत में सीआईए थ्री की टीम ने इसराना के पास से सींक गांव के अजय उर्फ बादल को गिरफ्तार किया। अजय पिस्तौल से हमले के मामले में तीसरा आरोपी है। पुलिस ने पहले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। विजेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ साल पहले सुमित ने उसके भाई को पिस्तौल के मामले में फंसाया था।

    Hero Image
    पिस्तौल से हमला करने वाला तीसरा आरोपित गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, मतलौडा (पानीपत)। सीआईए थ्री की टीम ने इसराना के बिजावा मोड़ से सींक गांव के अजय उर्फ बादल को गिरफ्तार किया है। यह पिस्तौल से हमले के मामले में तीसरा आरोपित है।

    पुलिस ने पहले सींक गांव के दो अन्य आरोपियों, रोहित उर्फ गोलू और राहुल उर्फ गंजा को गिरफ्तार किया था। दोनों को वीरवार को कोर्ट में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। अजय को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सींक गांव के विजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी कि तीन-चार साल पहले सुमित ने उसके छोटे भाई साहिल को देसी पिस्तौल के मामले में फंसाया था। 14 सितंबर को 9 लोगों ने घर में घुसकर हमला किया और पिस्तौल से गोली चलाई, जो दीवार में लगी। पुलिस ने 9 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 6 आरोपी अभी फरार हैं।