PM Modi In Haryana: पानीपत की धरती से खुलेंगे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नये द्वार, कल शुरू करेंगे सखी बीमा योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-17 सेक्टर के दशहरा ग्राउंड पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना लॉन्च करेंगे। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को बीमा क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में लगभग एक लाख महिलाएं शामिल होंगी। प्रधानमंत्री हरियाणा के विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। तीन ऐतिहासिक लड़ाइयों से भारतीय इतिहास की दिशा तय करने वाले पानीपत से अब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए मार्ग खुलेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सेक्टर 13-17 के दशहरा ग्राउंड में भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना लॉन्च करेंगे, जिससे गांवों की महिलाओं को बीमा क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार मौका मिलेगा।
करीब एक लाख महिलाएं इस कार्यक्रम की साक्षी बनेंगी। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हरियाणा के विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पहली पारी में पानीपत की धरती से ही 22 जनवरी 2015 को राष्ट्रव्यापी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, जिसके चलते बेटियों की स्थिति में काफी सुधार आया है। इसके बाद मोदी सरकार आधा दर्जन से अधिक केंद्रीय योजनाओं की शुरुआत हरियाणा के अलग-अलग जिलों से कर चुकी है।
अब महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में बीमा सखी योजना बड़ा कदम साबित होगी। बीमा सखी बनने वाली महिलाएं न केवल कमीशन से आय अर्जित कर सकेंगी, बल्कि सरकार की ओर से भी इन महिलाओं को पहले साल सात हजार रुपये मासिक, दूसरे साल छह हजार और तीसरे साल पांच हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। हर महीने 2100 रुपये की राशि अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में अलग से मिलेगी।
पानीपत को और भी सौगात देंगे पीएम मोदी
पहले चरण में लगभग 35 हजार महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। लगभग हर गांव से दसवीं पास एक महिला को एलआइसी एजेंट बनाया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने अब तक 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने के साथ ही अनुबंध पर लगे सवा लाख से अधिक कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति आयु तक नौकरी सुनिश्चित करने, अनुसूचित जाति के आरक्षण में कोटा, स्थानीय निकायों और पंचायतों में पिछड़ा वर्ग-बी को आरक्षण जैसे कई ठोस कदम उठाए गए हैं।
नायब सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहली बार हरियाणा आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पानीपत की धरती से महिलाओं के अलावा कुछ और सौगात भी प्रदेश को दे सकते हैं। बेहतर कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी की पीठ थपथपा चुके मोदी प्रदेश सरकार की आगामी योजनाओं के रोडमैप पर भी मुहर लगाएंगे।
पीएम दौरे को लेकर नायब ने खुद संभाला मोर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों की समीक्षा की है। प्रदेश भर से महिलाएं इस कार्यक्रम में पहुंचेंगी, जिनके लिए सभी जिलों से विशेष बसें लगाई गई हैं।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 2100 महिलाएं यमुना कन्क्लेव के पास इकट्ठा होंगी और मंगलगीत गाती गाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार के साथ ही भाजपा ने पूरी ताकत लगाई हुई है।
मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं को अलग-अलग जिलों की कमान सौंपी गई है, जो भारी-भरकम काफिलों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।