Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में माडल संस्कृति स्कूलों में तैनाती को लेकर पीजीटी टीचर देंगे आनलाइन परीक्षा, ये है शेड्यूल

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Dec 2021 03:29 PM (IST)

    हरियाणा में 137 स्कूलों को राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया गया है। उक्त सभी स्कूलों सीबीएसई से मान्यता मिल चुकी है। जहां बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा को छोड़ अन्य कक्षाओं में सीबीएसई पेटर्न से पढ़ाई कराई जा रही है।

    Hero Image
    माडल संस्कृति स्कूल में तैनाती के लिए पीजीटी टीचर कल देंगे आनलाइन परीक्षा।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। हरियाणा के माडल संस्कृति स्कूलों में तैनाती को लेकर गुरुजन (पीजीटी) कल यानि वीरवार को आनलाइन परीक्षा देंगे। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशालय ने लिखा है कि आवेदन करने वाले जिन शिक्षकों की अन्य कार्यक्रमों को लेकर ड्यूटी लगी है, उन्हें परीक्षा के दिन उक्त कार्यक्रमों से छूट दी जाए। परीक्षा आनलाइन होगी। समय दोपहर 2 से 3:30 बजे तक रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माडल संस्कृति स्कूलों में खाली रह गए थे 981 पद

    प्रदेश में 137 स्कूलों को राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया गया है। उक्त सभी स्कूलों सीबीएसई से मान्यता मिल चुकी है। जहां बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा को छोड़ अन्य कक्षाओं में सीबीएसई पेटर्न से पढ़ाई कराई जा रही है। उक्त स्कूलों में विभाग की ओर से प्रिंसिपल से लेकर शिक्षकों की तैनाती के लिए साक्षात्कार लिया गया। ज्यादातर स्कूलों में प्रिंसिपल की तैनाती हो चुकी है। लेकिन शिक्षकों के पद अभी भी खाली है। ऐसे में पिछले दिनों भी स्कूल शिक्षा निदेशालय ने माडल स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर आवेदन मांगे थे। स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर निजी फर्म सेंटा फार टीचर्स अकरडेशन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की तैनाती होगी। परीक्षा में अव्वल आने वाले शिक्षकों को मनपसंद स्टेशन पर तैनात किया जाएगा।

    981 पदों पर आए थे 689 आवेदन

    माडल स्कूलों में रिक्त 981 पदों पर तैनाती को लेकर निजी फर्म द्वारा रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया था। तीन दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। 981 पदों के मुकाबले केवल 689 पदों पर ही आवेदन आए थे। बाकी 292 पद शिक्षकों के आवेदन प्रक्रिया में भाग न लेने की वजह से खाली रह गए। इससे लगता है कि शिक्षक माडल स्कूलों में तैनाती को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

    वीरवार को होगी परीक्षा

    माडल स्कूलों में रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले शिक्षकों को लेकर वीरवार 23 दिसंबर को लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के संदर्भ में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी डीईओ को पत्र लिखा गया है कि आवेदन करने वाले जिन पीजीटी शिक्षकों की विज्ञान मेला, निष्ठा प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अन्य कर्तव्यों से छूट दी जाए। निदेशालय ने उक्त आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।