Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुट्टू का आटा खाने से पानीपत में 11 लोग बीमार, आप न करें ये गलती

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 03:29 PM (IST)

    कुट्टू के आटा खाने पानीपत के बावरपुर मंडी के 11 लोग हुए बीमार। सिविल अस्पताल में करवाया दाखिल। फूड सेफ्टी आफिसर ने मंडी व रिफाइनरी से लिए सैंपल सभी लोग खतरे से बाहर। परिवार वालों ने बताया कि कुट्टू के आटे की पूड़ी खाई थी।

    Hero Image
    कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार हो गए।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। यहां बाबरपुर मंडी में कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से 11 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई। सभी लोगों को रात सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। दो घंटे के उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अब सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल दुकानदार के यहां से कुट्टू के आटे का सैंपल लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के लोगों ने बताया कि शाम के समय व्रत खोलने के बाद सभी ने कुट्टू के आटे की पूड़ी व पकौड़ी खाई थी। इसके बाद शरीर ठंडा पड़ना शुरू हो गया। चक्कर आने लगे। इसके बाद उल्टियां भी हुई। फिर पानीपत के सिविल अस्पताल में गए, जहां भर्ती कर लिया गया।खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने लोगों के बयान के आधार पर भारत भूषण की दुकान से सैंपल लिए हैं।

    परिवार ने खाई थी पूड़ी

    बाबरपुर मंडी निवासी संदीप ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने कुट्टू के आटा की बनी पूड़ी खाई थी। इसके बाद तबीयत खराब होती चली गई। फिर सिविल अस्पताल में आए, यहां उपचार के बाद ही ठीक हाे पाए।

    कुट्टू का आटा खाते ही शरीर पड़ने लगा ठंडा

    बाबरपुर मंडी निवासी रेखा ने बताया कि कुट्टू का आटा खाते ही डेढ़ घंटे बाद शरीर ठंडा पड़ा शुरू हो गया। तबीयत खराब होती चली गई। ऐसा लगा कि जान निकलने वाली है। कुछ पैसों के लालच में नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

    कुछ नहीं कहा जा सकता : दुकानदार 

    दुकानदार भारत भूषण ने बताया कि कुट्टू का आटा लेकर गए थे। उनके यहां भी दिक्कत हो सकती है। इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। विभाग की टीम आई थी। सैंपल लेकर गई है। इसमें कुछ लोग बीमार बताकर आटा वापस भी करके गए हैं।

    रात को आए थे मरीज : पीएमओ 

    सिविल अस्पताल के पीएमओ डा. संजीव ग्रोवर ने जागरण से बातचीत में बताया कि रविवार को देर रात एक साथ 10 लोग अस्पताल में दाखिल हुए थे। गलत खानपान की वजह से बीमार हुए। प्राथमिक उपचार कर सभी को घर भेज दिया गया। 

    रिफाइनरी व बाबरपुर मंडी से लिए सैंपल : एफएसओ

    फूड सेफ्टी आफिसर डा. संदीप चौधरी ने जागरण से बातचीत में कहा कि बाबरपुर मंडी से कुट्टू का आटा खाने से बीमार होने की सूचना आई थी। मंडी व रिफाइनरी से कुट्टू का आटा व सिंघाड़े के आटे का सैंपल लिया गया। जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।