पानीपत के पहलवान छोरे ने पूरा किया दादा का सपना, नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में जीता मेडल
पानीपत के रहने वाले नितेश ने दादा का सपना पूरा करते हुए नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल जीता। नितेश पानीपत के सींक गांव के रहने वाले हैं। हरिद्वार में हुई प्रतियोगिता में नितेश ने 130 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।

पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत के सींक गांव के नितेश मलिक ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में 130 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता हरिद्वार में हुई। नितेश की सफलता पर ग्रामीण तेजवीर मलिक, संजय मलिक आचार्य सतीश मलिक ने लड्डू बांटकर खुशी जताई। तेजवीर मलिक ने कहा कि नितेश ने पदक जीतकर का गांव का नाम रोशन किया है। भविष्य में भी उससे अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक की उम्मीद है।
नितेश ने दैनिक जागरण को बताया कि उनके दादा राममेहर मलिक कुश्ती और कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी थे। दादा का सपना था कि पोता (नितेश) पहलवान बने। दादा के सपने को पूरा करने के लिए उसने सात पहले रोहतक के मेहर सिंह अखाड़े में अभ्यास शुरू किया। पिता प्रविंद्र उर्फ बबलू मलिक व मां सविता ने पूरा साथ दिया और कुश्ती प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की। नितेश ने बताया कि उनके मामा इसराना निवासी संदीप जागलान पहलवान रहे हैं। वह जब भी प्रतियोगिता खेलने जाता है तब मामा साथ में रहते हैं। अगर वह कोई तकनीक ठीक नहीं लगाता है तो मामा बता देते हैं। तकनीक में भी सुधार करवाते हैं। इसका उसे फायदा मिलता है। नितेश ने अपनी सफलता का श्रेय कुश्ती कोच रणबीर ढाका, मामा संदीप, पिता प्रविंद्र लेक्चरर डा. बलविंद्र गुलिया को दिया है।
खेल कोटे से टीटीई की नौकरी पाकर सपना पूरा किया
नितेश ने बताया कि उसे बचपन से रेलवे के टीटीई की नौकरी पसंद है। उसका सपना था कि टीटीई लगे।कुश्ती में सफलता मिली और उसे खेल कोटे से टीटीई की नौकरी पा ली। उसकी ड्यूटी मध्यप्रदेश के रतलाम में है। नौकरी का सपना पूरा हो गया है। अब उसका लक्ष्य एशियन गेम्स में पदक जीतना है। इसके लिए वह हर रोज छह घंटे मेहर सिंह अखाड़े में अभ्यास करता है।
नितेश की सफलता
-जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।
-सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक।
-स्कूल इंटरनेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक।
-खेलो इंडिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक।
-आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।