Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्तानी के बेटे शमशेर के वंशज से मिलिए, बोले- हमारा डीएनए एक है Panipat News

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jan 2020 03:13 PM (IST)

    शौर्य दिवस पर पानीपत के काला अंब में भोपाल से नवाब शादाब बहादुर अपने बेटे प्रिंस अरबाब अली बहादुर के साथ शिरकत करने आए।

    मस्तानी के बेटे शमशेर के वंशज से मिलिए, बोले- हमारा डीएनए एक है Panipat News

    पानीपत, जेएनएन। आपने ‘बाजीराव मस्तानी’ मूवी देखी होगी। उसी में इनके बेटे शमशेर अली बहादुर को भी दिखाया गया है। इसके बाद आई, ‘पानीपत’ मूवी। इसमें शमशेर बहादुर को शहीद होते दिखाया। पर इसके बाद शमशेर के परिवार का क्या हुआ, क्या आप ये जानते हैं। अगर नहीं, तो आपको उसी वंशज से मिलवाते हैं। उनकी आठवीं पीढ़ी ने मंगलवार को काला अंब में शौर्य दिवस समारोह में भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बाजीराव के वंशज नवाब शादाब अली बहादुर अपने पुत्र प्रिंस अरबाब अली बहादुर के साथ शौर्य दिवस पर पहुंचे। उन्होंने पूर्वजों को नमन किया।

    गद्दारी के कारण ही हारे थे

    नवाब शादाब अली बहादुर ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश की खातिर जो कुर्बानी दी है, उस पर हमें गर्व है। नवाब ने कहा कि कुछ अपनी कुर्सी बचाने के लिए गद्दारी कर जाते हैं। गद्दार बाहर से नहीं आते है। वो देश के अंदर ही है। वो किसी भी धर्म में हो सकते है। हमारे पूर्वजों के साथ भी कुछ राजा सहयोग का वादा करके कुर्सी बचाने के लिए गद्दारी कर गए थे। इसी कारण युद्ध में हार मिली थी। हम सब एक हैं। हमारा डीएनए एक है। धर्म और जाति के चक्कर में न पड़ें। सभी मिलकर रहें, देश को आगे बढ़ाएं।

    इनके साथ सेल्फी का क्रेज 

    शादाब अली बहादुर ने काला अंब में श्रद्धांजलि अर्पित की। वे मराठा वंशजों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे और हर कोई उनके साथ फोटो खिंचवाने के साथ सेल्फी लेता दिखा।

     shaurya diwas panipat

    • बाजीराव के हैं वंशज
    • श्रीमंत बाजीराव पेशवा
    • सरदार शमशेर बहादुर (27) साल की उम्र में तीसरे युद्ध में शहीद हो गए थे।
    • अली बहादुर नवाब बांदा
    • नवाब जुलफकार बहादुर
    • नवाब अली बहादुर (दूसरे) (1857 की क्रांति के दौरान रानी लक्ष्मी बाई का साथ दिया था)
    • नवाब शमशेर बहादुर (दूसरे)
    • नवाब सैफ अली बहादुर
    • नवाब अशफाक बहादुर
    • नवाब शादाब अली बहादुर
    • प्रिंस अरबाब अली बहादुर