संवाददाता, पानीपत : सिविल अस्पताल में सोमवार को 1100 से अधिक मरीज पहुंचे। मरीजों की भीड़ के कारण हर ओपीडी-विंडो के बाहर आपाधापी का माहौल रहा। एक-डेढ़ घंटा कतार में लगने के के बाद भी मरीजों की ओपीडी स्लिप नहीं बनी तो परिचित अस्पताल कर्मचारी की मदद ली। नतीजा, बिना कतार के स्लिप बनवाने वालों की रजिस्ट्रेशन कक्ष के बाहर भीड़ लगी रही। दिन सोमवार, समय पूर्वाह्न लगभग 11 बारह बजे। ओपीडी की स्लिप बनवाने के लिए मरीजों की चार लंबी कतार लगी हुई थी।
लगभग छह माह में पहली बार ऐसा देखा कि इस विंडो के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा किसी डाक्टर का नाम अनुपस्थित के तौर पर नहीं लिखा हुआ था। सभी डाक्टर ओपीडी में मरीजों को परामर्श देते दिखे। सर्दी का मौसम होने के कारण नेत्ररोगी भी बढ़े हैं। मेडिसिन ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार दिखी। कंसल्टेंट डा. जितेंद्र त्यागी ने बताया कि सर्दी-धुंध के कारण खांसी-जुकाम-बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है।
ओपीडी में 260 मरीज पहुंचे, 42 मरीज खांसी-जुकाम-बुखार के रहे। गला खराब, आंखों में जलन-खुजली के रोगी भी बढ़े हैं। शनिवार को शुरू हुए फ्लू कार्नर में लगभग 60 मरीजों ने परामर्श लिया। अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की सुविधा सुचारू रही। रेडियोलाजी और ओपीडी ब्लाक के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाना अस्पताल प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है।
सभी पोर्टल अपडेट रहें- सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा ने डाटा इंट्री आपरेटर को आदेश दिए हैं कि सभी पोर्टल अपडेट रहने चाहिए। विशेष फोकस एचएमआइएस (हेल्थ मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम), आरसीएच (रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ सिस्टम ), यूवी मैप, एनीमिया ट्रैकिंग पर रहा। उन्होंने कहा कि ये सभी पोर्टल बेशक अलग-अलग हैं, लेकिन एक-दूसरे से जुड़े हैं। विभाग की टीम जब कोई सर्वे करती है तो बहुत सी जानकारियां ऐसी मिलती हैं जो किसी अन्य पोर्टल पर भी अपलोड की जा सके।
अब तक 2.60 लाख के बने आयुष्मान कार्ड
सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में चिरायु हरियाणा के तहत 4,40,460 पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनने हैं। अब तक 2,60,386 के कार्ड जनरेट हो चुके हैं। 1,80,74 के कार्ड बनने बाकी हैं। सभी पात्रों से अपील है कि जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि पांच लाख रुपये तक का सालाना इलाज फ्री मिल सके।
स्टेट हेल्थ अथारिटी ने जारी किया टोल फ्री नंबर
आयुष्मान भारत योजना या चिरायु योजना से नाम कटा है या आप पात्र हैं तो स्टेट हेल्थ एजेंसी के टोल फ्री नंबर 1800-180-2036 पर काल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। चिरायु हरियाणा से नाम कट गया है तो शिकायत निवारण के लिए वेबसाइट https://grievance.edisha.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
NHM Admit Card 2023: हरियाणा CHO भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 29 जनवरी को होना है एग्जाम