Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 महीने की प्रेग्नेंट प्रेमिका को गर्भपात कराने कैराना ले गया था प्रेमी, सर्जरी में कटी बच्चेदानी; हो गई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Rajiv Mishra
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:16 PM (IST)

    पानीपत के पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक महिला को प्रेमी गर्भपात के लिए कैराना ले गया जहाँ एक झोलाछाप डॉक्टर ने गर्भपात किया। इस दौरान बच्चेदानी कटने से महिला की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे पानीपत लाए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने झोलाछाप डॉक्टर और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जिला नागरिक अस्पताल में मृतका के स्वजन से पूछताछ करते हुए कैराना पुलिस। (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। पुराना औद्योगिक क्षेत्र की प्रेमिका को प्रेमी गर्भपात कराने कैराना ले गया। वहां एक झोलाछाप से उसने प्रेमिका का तीन माह का गर्भपात कराया। इसी दौरान कैंची से उसकी बच्चेदानी कट गई। स्वजन उसे पानीपत लेकर आए और एक निजी अस्पताल में उसे दाखिल कराया। यहां उसका ऑपरेशन हुआ लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका के भाई ने आरोपित झोलाछाप, एक युवक व उसकी महिला मित्र के खिलाफ कैराना थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है।

    पुराना औद्योगिक क्षेत्र के एक युवक ने बताया कि उसकी बहन (30) चार बेटियों की मां थी। उसकी शादी बिजनौर में एक युवक से हुई थी। लगभग तीन साल से उसकी बहन पानीपत में उनके पास रहती थी। वह दिहाड़ी मजदूरी कर बच्चों को पाल रही थी।

    उसने दो जुलाई को अपनी सहेली को बताया कि उसकी तबीयत खराब है। जांच में पता चला कि वह तीन माह की गर्भवती है। उसकी सहेली देवी मंदिर कालोनी निवासी नुरू नाम के युवक को साथ लेकर तीन जुलाई को कैराना गई। वहां आरिफ हेल्थ केयर क्लीनिक में उसका गर्भपात कराया। यह क्लीनिक झोलाछाप चलाता है।

    गर्भपात करते हुए उसकी बहन की बच्चेदानी कट गई थी। उसका रक्त रिसाव होना शुरू हो गया। उसे पांच जुलाई को पता चला कि उसकी बहन का कैराना में इलाज चल रहा है। वह वहां से उसे पानीपत निजी अस्पताल में लेकर आया। यहां उसका अल्ट्रासाउंड कराया। फिर वह बहन को लेकर झोलाछाप का पता करने कैराना वापस गया। वहां उसके साथ मारपीट भी की।

    वह दोबारा उसे पानीपत लेकर आया और एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। सात जुलाई की सुबह उसका ऑपरेशन हुआ। आंत में संक्रमण से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मंगलवार सुबह 10 बजे उसकी बहन की मौत हो गई।

    मृतका के भाई के बयान पर मामले में केस दर्ज कर लिया है। मृतका की सभी रिपोर्ट की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है।

    यशवीर राणा, जांच अधिकारी, कैराना थाना पुलिस।