Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चचेरा भाई ही निकला चोर, घर से लाखों के गहने और नकदी उड़ाई; ऐसे खुला राज

    By dd jha Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:09 PM (IST)

    पानीपत के मच्छरौली गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। चोर रितिक सहित चोरी के गहने खरीदने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। रितिक ने अपने चचेरे भाई के घर से जेवरात चुराकर बेचे थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए गहने और नकदी बरामद की है। रितिक ने नशे की लत और कर्ज के कारण चोरी करना स्वीकार किया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, समालखा। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने गांव मच्छरौली में एक मकान से चोरी हुए सोने-चांदी के गहने और नकदी मामले का राजफाश किया। चोर रितिक मच्छरौली सहित चोरी के गहने खरीदने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रितिक ने चचेरे भाई सन्नी के घर से जेवरात चोरी कर आरोपितों को बेचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सुमित सरोहा ने बताया कि मच्छरौली गांव की साक्षी पत्नी सन्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका पति आर्मी में नौकरी करता है। वह कभी मायके तो कभी ससुराल में रहती है। 27 अगस्त 2024 को उसकी तबीयत खराब हो गई तो वह मायका चली गई थी।

    घर में अलमारी के लॉकर में सोने चांदी के गहने थे, जिसकी चाबी वह सास नीलम को देकर गई थी। 22 फरवरी 2025 को पति सन्नी छुट्टी लेकर घर आया तो वह भी ससुराल आई। 23 फरवरी को पति-पत्नी ने चाबी लेकर अलमारी का लॉकर खोला तो सोने का एक हार, एक जोड़ी बाली, तीन जोड़ी टॉप्स, पांच अंगूठी, कानों की बाली सहित चांदी के दो कड़े, दो जोड़ी चुटकी, एक घड़ी सहित कुछ नगदी नहीं मिले।

    घर से 9 तौले सोना व 200 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी होने से परिजन परेशान थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर रितिक को काबू कर पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। उसके सिर काफी कर्ज है। नशे की पूर्ति व कर्ज उतारने के लिए उसने चोरी की थी।

    गांव के ही व्यक्ति को बेचा था सामान

    पुलिस ने बताया रितिक ने सोने के हार, दो जोड़ी टाप्स, एक जोड़ी बाली, माथे का टीका व एक अंगूठी गांव निवासी प्रदीप को दो लाख रुपये में बेचकर उससे उधार लिए 50 हजार रुपये कटवा दिए। साथ ही शेष डेढ़ लाख रुपये उससे कैश ले लिए थे।

    शेष सोने की एक अंगूठी व चांदी की चार चुटकी बिंझौल गांव निवासी अनिल को 15 हजार में व सोने की बाली और चांदी के दो कड़े बिंझौल निवासी सुनार साहिल उर्फ मोनू को 15 हजार बेच दिए। आरोपित साहिल ने सोने की बाली व चांदी के कड़े पिघला कर बेच दिए।

    पुलिस ने साहिल से दो हजार रुपये बरामद किए। आरोपित रितिक से सोने की एक अंगूठी, अनिल से सोने की एक अंगूठी और चांदी की चार चुटकी, प्रदीप से सोने का एक हार, माथे का एक टीका, चार टॉप्स, दो बाले, एक अंगूठी बरामद हुए हैं।