जागरण संवाददाता, पानीपत : नूरवाला स्थित गैस गोदाम रोड पर वीरवार को देर रात 10:05 मिनट पर एक कंपनी में आग लग गई। शुक्रवार को दोपहर दो बजे आग पर काबू पाया जा सका। दमकल विभाग की 20 गाड़ियां 16 घंटे में आग बुझा पाईं। एक बार सुबह तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन फिर से आग लग गई। आग को देखकर आसपास के क्षेत्र को तुरंत आनन-फानन में खाली करवाया गया। सोनू ने बताया कि उसकी धमीजा कालोनी के पीछे नूरवाला में श्री लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी है। जिसमें विदेशों से आने वाला कपड़ा इम्पोर्ट होता है।
यह भी पढ़ें: Surajkund International Fair: फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला शुरू, उपराष्ट्रपति और CM ने जलाया दीप
वीरवार शाम करीब सात बजे रोजाना की तरह सभी लेबर चली गई थी। फिर देर 10:05 पर कंपनी के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने फोन कर सूचना दी कि कंपनी में आग लग गई है। उसने तुरंत हादसे की सूचना दमकल को दी। सोनू प्रजापत ने बताया कि कंपनी के अंदर एक करोड़ का माल था। इसके अलावा बिल्डिंग भी पूरी तरह कंडम हो गई है। बिजली उपकरण समेत अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। इन सब की कीमत करीब 50 लाख थी।
तीन स्टेशनों की 20 गाड़ियों ने लगाए चक्कर
आग पर काबू पाने के लिए दमकल टीम ने रात भर से मशक्कत की। लाल बत्ती चौक, हाली पार्क और सेक्टर 25 इंडस्ट्रियल एरिया से गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। इन गाड़ियों ने 20 से ज्यादा चक्कर लगाए।
बदहाल सड़क बनी परेशानी
सड़कों पर गहरे गड्ढे होने के कारण दमकल गाड़ियों को पहुंचने में काफी देरी हुई। 10 मिनट का सफर 30 मिनट में पूरा हुआ। फायर सेफ्टी आफिसर रामेश्वर सिंह ने बताया कि आग काफी भयंकर थी। जिसके बुझाने में काफी समय लग गया।
यह भी पढ़ें: Hansi Fraud: 1 करोड़ 32 लाख की धोखाधड़ी मामले में पटवारी गिरफ्तार, आदर्श सहकारी समिति के 13 कर्मी पर मामला दर्ज