Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: जमीन विवाद में गोलियां मारकर यूपी के किसान की हत्या, साझेदार पर भी किया हमला; दो आरोपी गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:37 PM (IST)

    कैराना में जमीनी रंजिश के चलते किसान देवेंद्र की हत्या कर दी गई। वह अपने साझेदार के साथ यूपी में खेत पर फसल देखने गया था जहां हमलावरों ने उस पर चाकू औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    रंजिश में किसान की गोलियां मार हत्या, पुलिस ने 12 घंटे भीतर मुठभेड़ में दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया

    जागरण संवाददाता, पानीपत। उत्तर प्रदेश के जिले शामली के कस्बे कैराना के गांव मामौर में सोमवार सुबह गांव कुराड़ के किसान 40 वर्षीय देवेंद्र की दो गोलियां और चाकू मारकर हत्या कर दी। देवेंद्र अपने साझेदार गांव मामौर के इस्लाम के साथ धान की फसल की देखरेख करने गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावरों ने देवेंद्र को बचाने आए इस्लाम पर भी चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया व पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। कैराना थाना पुलिस ने एक आरोपित गांव मामौर के शोबान को गिरफ्तार किया व दूसरे आरोपी को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया।  सोमवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि नदीम मामौर गांव के खेतों में छुपा है। इसी सूचना पर पुलिस ने जंगल को चारों ओर से घेर लिया। खुद को घिरता देख नदीम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी कार्रवाई में नदीम की टांग में गोली लगी

    आठ साल पहले खरीदी थी 10 एकड़ जमीन

    देवेंद्र ने 2017 में गांव मामौर में 10 एकड़ जमीन खरीदी थी। दो साल पहले देवेंद्र का गांव मामौर के नदीम और शोभान के साथ झगड़ा हो गया, हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इसी बात को लेकर नदीम व शोभान देवेंद्र से रंजिश रखते थे।

    सोमवार सुबह देवेंद्र गांव मामौर में अपने खेतों में लगे धान की फसल की निगरानी के लिए गया था। करीब दस बजे अपने खेत के सांझेदार इस्लाम को गांव से बाइक पर बैठाकर खेत जा रहा था। जब वह खेत के निकट गडरियों वाले डेरे के पास पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे नदीम व शोभान ने रोक लिया और देवेंद्र को मारते-पीटते हुए मोटरसाइकिल से खींच लिया।

    आरोपितों ने देवेंद्र पर चाकू से छह बार हमला किया। सांझेदार इस्लाम ने बचाने की कोशिश की तो आरोपितों ने उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया। इसके बाद देवेंद्र को धान के खेत में डालकर दो गोलियां मारी, देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। 

    एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरा फरार है। प्राथमिक जांच में वारदात का कारण जमीनी रंजिश बताया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

    -योगेंद्र, इंस्पेक्टर, कैराना पुलिस थाना