पानीपत में गली में कार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, ट्रैक्टर चालक ने मां-बेटे और पत्नी पर किया हमला
पानीपत के विकास नगर में कार खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। नांगलखेड़ी के ट्रैक्टर चालक डोगा पर युवक उसकी पत्नी और मां पर लोहे की छड़ से हमला करने का आरोप है। पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि डोगा ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला किया। सेक्टर-29 थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। डोगा पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में विकास नगर में गली में कार खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक नांगलखेड़ी का डोगा ने युवक, उसकी पत्नी व मां पर लोहे के किलड़े से हमला कर दिया। ट्रैक्टर चालक पहले भी कई बार इनके साथ मारपीट कर चुका है।
इस संबंध में सेक्टर-29 थाना पुलिस को शिकायत दी। विकास नगर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता है। रविवार सुबह घर के बाहर कार खड़ी कर सफाई कर रहा था। इसी वक्त डोगा ट्रैक्टर लेकर आया। वह कार को देखकर गाली-गलौज करने लगा।
उसने रास्ते से कार हटा ली। उसके सिर पर किलड़े से हमला कर दिया। उसके सिर में गहरी चोट आई। फिर उस पर डंडे से हमला किया। उसकी मां व पत्नी ने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की।
आरोपित डोगा विकास नगर में अपना खौफ पैदा करना चाहता है। वह आए दिन लोगों से मारपीट करता है। पहले भी वह उनके साथ मारपीट कर चुका है। कई बार ट्रैक्टर से बाइक सवारों को टक्कर मार चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।