Panipat में युवती के घर की तीसरी मंजिल पर प्रेमी जोड़े ने निगला जहर, दोनों की मौत, शादी की खुशी मातम में बदली
Haryana Crime News थाना सनौली क्षेत्र के सनौली खुर्द गांव में प्रेमी युगल ने प्रेमिका के घर की तीसरी मंजिल पर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर युवक ने अपने फुफेरे भाई को फोन कर प्रेमिका के घर में दोनों के जहर खाने की जानकारी दी।

सनौली/पानीपत, जागरण संवाददाता। थाना सनौली क्षेत्र के सनौली खुर्द गांव में प्रेमी युगल ने प्रेमिका के घर की तीसरी मंजिल पर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर युवक ने अपने फुफेरे भाई को फोन कर प्रेमिका के घर में दोनों के जहर खाने की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पहुंचे स्वजनों ने बेहोशी की हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। स्वजनों की मानें तो अनूप व अर्चना के रिश्ते की उन्हें पहले जानकारी नहीं थी।
अनूप दो बहनों का इकलौता भाई
सनौली थाना पुलिस के अनुसार, जलालपुर निवासी अनूप दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी छोटी बहन की शादी 10 मार्च को होने वाली थी। उसी दिन अनूप की शादी भी परिवारवालों ने कहीं तय कर रखी थी लेकिन अनूप अर्चना से प्रेम करता था। दोनों अलग-अलग जाति के थे। 18 वर्षीय अर्चना 12वीं कक्षा की छात्रा थी तो अनूप खेतीबाड़ी करता था।
फोन कर दी गई सूचना
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे खाना खाने के बाद अनूप अपने फुफेरे भाई उत्तर प्रदेश के जिला शामली के जमाला गांव के राजकुमार के साथ घर पर सो गया था। बुधवार सुबह करीब चार बजे अनूप ने फोन कर राजकुमार को सनौली खुर्द की युवती अर्चना का नाम लेकर बताया कि उसने और अर्चना ने जहर खा लिया है। इसके बाद राजकुमार अपने बड़े मामा प्रेम व प्रेम के बेटे प्रदीप के साथ युवती के घर गया।
पुलिस बुलाकर युवती के घर का दरवाजा खुलवाया तो घर की तीसरी मंजिल पर छत पर अनूप व युवती बेहोश पड़े थे। दोनों को सनौली के निजी अस्पताल ले जाया गया। अनूप की हालत गंभीर होने पर पानीपत शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया।
शादी की खुशी मातम में बदली
तीन साल पहले दिल की बीमारी से अनूप के छोटे भाई की मौत हो गई थी। अनूप की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। उसकी और छोटी बहन, दोनों की ही 10 मार्च को शादी होनी थी। अनूप की बारात उत्तर प्रदेश जानी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। रिश्तेदारों की आवाजाही शुरू हो गई थी। अनूप की मौत से शादी की खुशी मातम में बदल गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।