Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला बार एसोसिएशन के आह्वान पर पानीपत के वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 08:58 PM (IST)

    शनिवार-रविवार की छुट्टी सोमवार को खुलेंगी कोर्ट

    Hero Image
    अंबाला बार एसोसिएशन के आह्वान पर पानीपत के वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड

    जागरण संवाददाता, पानीपत : बार एसोसिएशन पानीपत से जुड़े वकीलों ने अंबाला बार एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को वर्क सस्पेंड किया। वकील कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर कुर्सी जमाए बैठे रहे ताकि कोई वकील अदालत में पेश न हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शुक्रवार को वर्क सस्पेंड, शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के के कारण अब सोमवार को ही कोर्ट खुलेंगी। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दूहन व सचिव वैभव देशवाल ने बताया कि अधिवक्ता तेजेंद्र सिंह जगाधरी के गांव नालागढ़ निवासी स्व. गुरमीत सिंह पर दर्ज पोक्सो एक्ट मामले की पैरवी कर रहे हैं। गुरमीत ने 26 जून को अंबाला सेंट्रल जेल में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अधिवक्ता तेजेंद्र सिंह को पुलिस चौकी पटवी से एक नोटिस आया। अधिवक्ता 21 जून को पुलिस चौकी पहुंचे। वहां पुलिस ने अधिवक्ता के संग अभद्रता की थी। धारा 120-बी लगाकर हवालात में बंद करने की धमकी दी। तीन घंटे हिरासत में रखा, मोबाइल फोन भी छीन लिया।

    इसी के विरोध में अंबाला बार की काल पर जिला पानीपत के वकीलों ने भी वर्क सस्पेंड रखा। एडवोकेट दूहन ने कहा कि अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।इस केस में अंबाला बार एसोसिएशन के साथ हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner