अंबाला बार एसोसिएशन के आह्वान पर पानीपत के वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड
शनिवार-रविवार की छुट्टी सोमवार को खुलेंगी कोर्ट

जागरण संवाददाता, पानीपत : बार एसोसिएशन पानीपत से जुड़े वकीलों ने अंबाला बार एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को वर्क सस्पेंड किया। वकील कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर कुर्सी जमाए बैठे रहे ताकि कोई वकील अदालत में पेश न हो सके।
दरअसल, शुक्रवार को वर्क सस्पेंड, शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के के कारण अब सोमवार को ही कोर्ट खुलेंगी। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दूहन व सचिव वैभव देशवाल ने बताया कि अधिवक्ता तेजेंद्र सिंह जगाधरी के गांव नालागढ़ निवासी स्व. गुरमीत सिंह पर दर्ज पोक्सो एक्ट मामले की पैरवी कर रहे हैं। गुरमीत ने 26 जून को अंबाला सेंट्रल जेल में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अधिवक्ता तेजेंद्र सिंह को पुलिस चौकी पटवी से एक नोटिस आया। अधिवक्ता 21 जून को पुलिस चौकी पहुंचे। वहां पुलिस ने अधिवक्ता के संग अभद्रता की थी। धारा 120-बी लगाकर हवालात में बंद करने की धमकी दी। तीन घंटे हिरासत में रखा, मोबाइल फोन भी छीन लिया।
इसी के विरोध में अंबाला बार की काल पर जिला पानीपत के वकीलों ने भी वर्क सस्पेंड रखा। एडवोकेट दूहन ने कहा कि अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।इस केस में अंबाला बार एसोसिएशन के साथ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।