Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत रेप केस की जांच में जुटी SIT, रेल के डिब्बे में चार लोगों ने की थी हैवानियत; रूह कंपा देगी महिला की आपबीती

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:39 AM (IST)

    Panipat Rape Case Update पानीपत रेलवे स्टेशन पर मानसिक रूप से परेशान महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में जीआरपी एसपी निकिता गहलोत ने एसआईटी गठित की है। अंबाला डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे रेलवे स्टेशन से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया जिससे वह भागने के दौरान घायल हो गई।

    Hero Image
    पानीपत रेलवे स्टेशन के पास महिला से गैंगरेप (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। रेलवे स्टेशन पर मानसिक रूप से परेशान महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Panipat Rape Case) के मामले की जांच के लिए राजकीय रेलवे पुलिस की एसपी निकिता गहलोत ने एसआईटी गठित की है।

    एसआईटी का नेतृत्व अंबाला डीएसपी राजेश कुमार करेंगे। एसआईटी ने महिला के मोहल्ले से लेकर पानीपत और सोनीपत रेलवे स्टेशन पर लगे 20 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाली है।

    जांच में जीआरपी की सीआइए टीम, जीआरपी के पानीपत इंचार्ज राजेश कुमार व गन्नौर जीआरपी की महिला एएसआइ नरेश कुमारी सहयोग करेंगी। पीड़िता के बयान पर घटना वाली शाम से लेकर रात तक रेलवे स्टेशन पर हुई प्रत्येक गतिविधियों को टीम ने जांच में शामिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत रेलवे स्टेशन के पास की घटना

    पानीपत में अपने घर से बिना बताए निकली महिला ने रोहतक पीजीआइ में पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की एक कुर्सी पर बैठी थी। तभी एक युवक आता है और उसे बुलाकर ले जाता है, माल गोदाम के निकट खड़ी खाली ट्रेन में ले जाकर दुष्कर्म किया, इसके बाद तीन से चार युवक और पहुंचते हैं और सामूहिक दुष्कर्म करते हैं। वह भागने लगी तो उसका पैर केमिकल में पैर फिसल गया और रेल ट्रैक पर गिर गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया।

    एसआईटी में शामिल जीआरपी की सीआइए टीम ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है। महिला के दिए बयान में बताए समय पर रेलवे स्टेशन पर वह कहीं कैमरे की फुटेज में फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है। टीम ने पानीपत, गन्नौर से लेकर सोनीपत रेलवे स्टेशन पर खानपान की वस्तु बेचने वाले वेंडरों से भी पूछताछ की।

    राज्य महिला आयोग चेयरपर्सन ने कार्रवाई रिपोर्ट की तलब 

    सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग ने अब संज्ञान लिया है। चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने इस केस में पानीपत व सोनीपत की जीआरपी से पूरी वारदात की कार्रवाई रिपोर्ट तलब की। इसके अलावा पानीपत के किला पुलिस थाना से उसके गुम होने की शिकायत मिलने के बाद की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

    जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। इसमें एक डीएसपी, जीआरपी पानीपत, जीआरपी गन्नौर प्रभारी और जीआरपी सीआइए को शामिल किया है। महिला के बयान के आधार पर एक-एक बिंदुओं पर जांच चल रही है। जल्द ही दुष्कर्म करने वाले आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

    - निकिता गहलोत, एसपी जीआरपी अंबाला।

    दिमाग के चिकित्सक की रिपोर्ट का इंतजार 

    दुष्कर्म पीड़िता के मानसिक स्थिति की रोहतक पीजीआइ के मनोचिकित्सक ने जांच की। अब एसआईटी को पीजीआइ मनोचिकित्सक की रिपोर्ट का इंतजार है। जांच कर रही एसआईटी का कहना है कि पीड़िता का रोहतक पीजीआइ के मनोचिकित्सक इलाज कर रहे हैं। महिला के दिमागी हालत में सुधार होने के बाद उसका एक बार फिर बयान लिया जाएगा।