Panipat : कोरोना को लेकर अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर कोविड नियम भूले लोग; डीसी बोले- आज से करेंगे कार्रवाई
शनिवार को प्रदेश के सभी सीएमओ को एडीशनल चीफ सेक्रेटरी ने पत्र जारी कर सरकार की गाइडलाइन से अवगत करवाया है जिसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल बाजार बस स्टैंड व अस्पतालों में 100 से अधिक भीड़ होने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया है।
पानीपत, विनोद जोशी। प्रदेश सरकार ने कोविड नियमों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद भी शहरवासी संभलने का नाम नहीं ले रहे। सरकार ने सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालयों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। रविवार को पहले दिन ही सरकार के नियमों को ठेंगा दिखा लोग सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के ही घूमते दिखाई दिए। वहीं, डीसी सुशील सारवान ने कहा कि अगर लोग नहीं माने तो सोमवार से कार्रवाई की जाएगी। सभी को नियमों का पालन करना चाहिए।
जिले में सामने आए 16 केस
जिले में कोरोना के 16 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को प्रदेश के सभी सीएमओ को एडीशनल चीफ सेक्रेटरी ने पत्र जारी कर सरकार की गाइडलाइन से अवगत करवाया है, जिसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, बाजार, बस स्टैंड व अस्पतालों में 100 से अधिक भीड़ होने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया है।
लापरवाही पड़ सकती है भारी
अब लगातार फिर से रोजाना केस सामने आ रहे हैं। पानीपत वासियों को अब संभलने की जरूरत है। अगर समय रहते नहीं सुधरे तो यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। पहले व दूसरी लहर में भी काफी संख्या में केस सामने आए थे और मौत भी हुई। जिसमें अभी तक कुल 682 मौत हो चुकी है।
ऐसी रही शहर के सार्वजनिक स्थानों की स्थिति
छुट्टी का दिन होने के कारण इंसार बाजार में दोपहर तक सबकुछ सामान्य रहा। शाम होते ही बाजार में भीड़ रही और लोग बिना मास्क के खरीदारी करते नजर आए। सनौली रोड स्थित शिव चौक पर संडे बाजार लगता है। सुबह से भारी भीड़ उमड़ी रही और बिना मास्क के ही दिखाई दिए। रेलवे रोड पर स्टेशन है और यहां सबसे ज्यादा बाहर से आने-जाने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। बिना मास्क के ही लोग दिखे। बस स्टैंड पर रोडवेज में बिना मास्क लगाए ही यात्री सफर करते नजर आए।
5.75 लाख के हुए सैंपल
स्वास्थ्य विभाग अभी तक पांच लाख 75 हजार 142 सैंपल ले चुका है, जिसमें 36806 केस पॉजिटिव आए हैं। इसमें 682 की मौत हुई। रविवार को 38 सैंपल लिए और एक केस सामने आया। दो ठीक हुए। इस तरह अब जिले में कुल 16 केस एक्टिव हैं।
नागरिक अस्पताल में ये है सुविधा
एक ऑक्सीजन प्लांट, 34 ऑक्सीजन सिलेंडर, 29 वेंटिलेटर, 56 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 12 थर्मल स्कैनरनिजी।
अस्पतालों की व्यवस्था
पांच मेडिकल ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक, नौ पीएसए प्लांट, 311 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 1020 ऑक्सीमीटर, 215 नेबुलाइजर, 69 वेंटिलेटर बेड, 206 आइसीयू बेड, 606 ऑक्सीजन बेड।
हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी
कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील संडूजा ने बताया कि हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयार की गई है। गाइडलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है। जहां ज्यादा भीड़ है वहां मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
सभी करें कोविड नियमों की पालन
डीसीडीसी सुशील सारवान ने कहा कि सरकार ने कोविड को लेकर गाइडलाइन जारी की है। उसे सभी को मानना चाहिए और भीड़ वाली सभी सार्वजनिक जगहों पर लोग मास्क व शारीरिक दूरी अवश्य रखें। अगर लोग फिर भी नहीं माने तो सख्ती बरती जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।