Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat: सात फेरे लेने के बाद दुल्हन शौच का बहाना बनाकर फरार, बिचौलिये ने 40 हजार रुपये में कराया था रिश्ता

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 05:18 PM (IST)

    मामला पानीपत का है जहां पति संग सात फेरे लेने के बाद दुल्हन शौच करने के बहाने फरार हो गई। बिचौलिये के माध्यम से 40 हजार रुपये में रिश्ता तय हुआ था। इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुल्हन शौच का बहाना बनाकर हुई फरार

    जागरण संवाददाता, पानीपत: देवी मंदिर में पति संग सात फेरे लेने के बाद दुल्हन शौच करने के बहाने फरार हो गई। बिचौलिये के माध्यम से 40 हजार रुपये में रिश्ता तय हुआ था। इसके तीन दिन के भीतर शादी भी हो गई। दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर जाने लगा तो पत्नी ने शौच का बहाना किया और बिचौलिया व कथित बहन के साथ भाग गई। पीड़ित ने आसपास के क्षेत्र में पत्नी की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 हजार रुपये में पक्का किया रिश्ता 

    मतलौडा ब्लाक के भंडारी गांव के सोमबीर (28) ने पुलिस को शिकायत दी कि वह गांव में राजमिस्त्री के पास मजदूरी करता है। उसने एक जानकार महिला से रिश्ता करवाने के लिए कहा था। 15 दिन पहले महिला ने उसे पानीपत के देवी मंदिर के पास रहने वाली सोनिया का नंबर दिया।

    तीन फरवरी को सोनिया ने देवी मंदिर में उसका सीमा (25) नाम की लड़की से 40 हजार रुपये में रिश्ता पक्का करवा दिया। बताया कि सीमा उसकी बहन है। पीड़ित ने कोर्ट में शादी करवाने की बात की तो सोनिया ने मना कर दिया। बोली मंदिर में शादी होगी। इसके तीसरे दिन बाद पांच फरवरी को देवी मंदिर में शादी होनी तय कर दी थी।

    दूल्हे ने ही नहीं देखा दुल्हन का घर

    रविवार को सोमबीर अपने भाई बिजेंद्र सहित तीन लोगों के साथ शादी के लिए पानीपत देवी मंदिर आया। सीमा अपनी कथित बहन सोनिया के साथ मंदिर में आई थी। यहां पहले सीमा को 40 हजार रुपये दिए गए। फेरे, चाय-नाश्ता आदि का खर्चा भी सोमबीर ने ही किया। फेरे होने के बाद सभी देवी मंदिर से बाहर निकले।

    तभी सीमा ने मंदिर के बाहर नाले की पुलिया पर बने शौचालय में शौच के लिए जाने की बात कहते हुए वहां से चली गई। सोनिया भी सीमा को बुला लाने की बात तक कहकर भाग गई। उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन दोनों का कोई भेद नहीं लगा। दूल्हे ने ही दुल्हन का घर नहीं देखा था। न ही उसके परिवार के लोगों को जानता है।

    सोनिया पीड़ित की काल रिसीव नहीं कर रही है। दूसरे फोन से बात करने पर फोन काट देती है। इस बारे में तहसील कैंप थाना प्रभारी फूल कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है। बिचौलिये के जरिये युवती के ठिकाने का पता लगाया जाएगा।