Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat: आजाद नगर व सीआइएसएफ फाटक को किया बंद, अंडरपास बनाने का चल रहा कार्य, दो दिन बाद छोटे वाहन निकल सकेंगे

    By Vinod JoshiEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 06:27 PM (IST)

    Panipat रेलवे द्वारा आजाद नगर व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) फाटक को बंद कर दिया गया है। इन दोनों जगह पर अंडरपास बनाने का कार्य चल रहा है। आजाद नगर वाले फाटक पर दो दिन बाद छोटे वाहनों के निकलने का रास्ता दे दिया जाएगा।

    Hero Image
    Panipat: आजाद नगर व सीआइएसएफ फाटक को किया बंद, अंडरपास बनाने का चल रहा कार्य : जागरण

    पानीपत, जागरण संवाददाता: रेलवे द्वारा आजाद नगर व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) फाटक को बंद कर दिया गया है। इन दोनों जगह पर अंडरपास बनाने का कार्य चल रहा है। आजाद नगर वाले फाटक पर दो दिन बाद छोटे वाहनों के निकलने का रास्ता दे दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े वाहनों की एंट्री तीन माह तक के लिए बंद हो गई है। इससे वाहन चालकों व आसपास के लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। इससे पहले सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने 12 खोखे हटाए, फिर यहां से कूड़े के ढेर हटवाए गए, जिसके बाद कार्य शुरू हो सका। यह अंडरपास करीब साढ़े पांच करोड़ की राशि से बनाया जाएगा।

    बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के खलीला वाली फाटक, एनएफएल फाटक, 60 नंबर फाटक गांजबड की तरफ जाने वाली, फरीदपुर फाटक व किशनपुरा आजाद नगर वाली फाटक पर 18 करोड़ सात लाख 92 हजार 54 रुपये खर्च किये जा रहे हैं। इस फाटक पर सबसे ज्यादा जाम की समस्या सामने आती है, जो अंडरपास बनने से दूर हो जाएगी।

    सिंचाई विभाग को लिखा पत्र रेलवे द्वारा सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर ड्रेन को शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। इस ड्रेन में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण अंडरपास का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। अब पानी जब तक ड्रेन खत्म नहीं हो जाता, तब तक कार्य शुरू नहीं होगा। इसीलिए अब फाटक से छोटे वाहन आ-जा सकेंगे।

    लोगों को लगाना पड़ रहा है लंबा चक्कर

    फाटक बंद होने के कारण लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। अब किशनपुरा, शिव नगर, संजय कालोनी व शुगर मिल कालोनी के लोगों को अब जीटी रोड का चक्कर लगाकर अनाज मंडी व सब्जी मंडी तक आना पड़ रहा है। छोटे वाहनों के लिए खुलेगा रास्ता सीनियर सेक्शन इंजीनियर ओपी नागपाल ने कहा कि फाटक को बंद किया गया है, लेकिन अब अगले दो दिन में छोटे वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner