Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसन कलां गांव मे तनाव, पुलिस तैनात

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 09:13 AM (IST)

    आसन कलां गांव मे बाबा साहेब की प्रतिमा उखाड़ कर गंदे नाले मे फेकने के दूसरे दिन शनिवार को भी गांव मे तनाव का माहौल बना हुआ है।

    संवाद सूत्र, थर्मल : आसन कलां गांव मे बाबा साहेब की प्रतिमा उखाड़ कर गंदे नाले मे फेकने के दूसरे दिन शनिवार को भी गांव मे तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से गांव मे पुलिस की जिप्सी तैनात कर रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकर समर्थक बाबा साहेब प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी कर रहे है। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रविवार को स्थापित की जाएगी। प्रतिमा भारी होने के कारण दूसरा फाउंडेशन बनाया जा रहा है।

    गौरतलब है कि 5 अगस्त को अल सुबह के 2 बजे बाबा साहेब की प्रतिमा टैक्टर से उखाड़ कर रिफाइनरी रोड के साथ गंदे नाले मे डाल दी थी। अंबेडकर समर्थको ने विरोध जताते हुए धरना देकर आसन व गोली माजरा रोड पर जाम लगा दिया था। जिला प्रशासन ने एक लाख 20 हजार रुपये की बाबा साहेब की नई मूर्ति अंबेडकर समर्थको को दी, तब ग्रामीणो ने धरना खत्म किया था।

    डॉ. अंबेडकर कल्याण समिति आसन कलां के प्रधान जनेश्र्वर सिह ने बताया कि विद्वानो के कहने पर इस मूर्ति को रिपेयर कराकर समाज के लोगो को दी जाएगी। समुदाय के लोगो ने मुख्य आरोपी देवी सिह को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

    थाना मतलौडा एसएचओ नरेद्र कुमार ने बताया कि आरोपी नफे सिंह, रणधीर, दिलबाग, राविश को गिरफ्तार करके अदालत मे पेश किया। सुनवाई के अदालत ने आरोपियो को जमानत दे दी। अन्य नौ आरोपियो की तलाश मे छापेमारी की जा रही है। आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner