Panipat News: पड़ोसी ने 9 साल की बच्ची का किया अपहरण, लुधियाना रेलवे स्टेशन से बरामद; आरोपी गिरफ्तार
पानीपत में एक पड़ोसी ने 9 साल की बच्ची को चीज़ दिलाने के बहाने अपहरण कर लिया। पुलिस को शिकायत मिलने पर एसपी भूपेंद्र सिंह ने तुरंत कार्रवाई की। शहर के सीसीटीवी फुटेज की जाँच के बाद पुलिस ने 18 घंटे के भीतर लुधियाना रेलवे स्टेशन से बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता जोगिंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

जागरण संवाददाता, पानीपत। पुराना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार को पड़ोसी ने नौ साल की बच्ची का चीज दिलाने के बहाने अपहरण कर लिया। स्वजन ने इसकी शिकायत पुलिस में दी।
थाना प्रभारी देवेंद्र ने इसकी सूचना एसपी भूपेंद्र सिंह को दी। उन्होंने सीआइए वन व थाना पुलिस को बच्ची को ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी की जांच की। आरोपित को वारदात के 18 घंटे के अंदर शनिवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित की पहचान यूपी के लखीमपुर खीरी जिला के औरंगाबाद गांव निवासी जोगिंद्र के रूप में हुई। उसके पास से बच्ची को बरामद कर लिया। रविवार को आरोपित को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।