Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में 16 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, अब पति से होगी पूछताछ; पिछले दस महीने में छह किशोरियां बनी मां;

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:36 PM (IST)

    पानीपत के जिला नागरिक अस्पताल में एक 16 वर्षीय विवाहित किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया। डॉक्टर ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद बाल कल्याण समिति को जानकारी दी गई। पिछले छह महीनों में किशोरियों के मां बनने के दस मामले सामने आए हैं जिनकी जांच की जा रही है। बाल कल्याण समिति मामले की जांच करेगी और किशोरी व उसके पति से पूछताछ की जाएगी।

    Hero Image
    पानीपत में 16 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म (File Photo)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। जिला नागरिक अस्पताल में बुधवार रात को 16 वर्षीय किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया। किशोरी विवाहित है। डॉक्टर ने इसकी सूचना तहसील कैंप थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की सूचना बाल कल्याण समिति को दी। अब किशोरी और उसके पति से पूछताछ की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह माह में दस केस आए सामने 

    जिले में पिछले छह माह में किशोरियों के मां बनने के 10 केस सामने आ चुके हैं। इन सभी मामलों की जांच की जा रही है। भोला चौक निवासी किशोरी ने बुधवार रात करीब 10 बजे बच्ची को जन्म दिया। किशोरी की शादी लगभग सवा साल पहले भोला चौक निवासी युवक से हुई थी। बुधवार शाम को डिलीवरी के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लाए थे। जब डाक्टरों ने आयु पूछी तो वह किशोरी निकली।

    बाल कल्याण समिति करेगी मामले की जांच

    बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन पदमा रानी ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना अब मिली है। वह इसकी जांच कराएंगी। पति के अलावा किशोरी से भी पूछताछ की जाएगी। मामले में कार्रवाई की जाएगी।