बाबा साहेब की फोटो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर की पोस्ट, आपत्तिजनक टिप्पणियों से समाज में रोष
इंटरनेट मीडिया पर किसी ने बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आंबेडकर की फोटो को एडिट कर पोस्ट कर दी। इसके बाद इस पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट्स भी आने लगे। इससे नाराज यमुनानगर में आंबेडकर युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है।

यमुनानगर, जागरण संवाददाता। संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के फोटो को एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। जिसका पता लगते ही आंबेडकर युवा मंच के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। आंबेडकर युवा मंच ने इस घटना की कड़ी निंदा की। मामले में आंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष मनदीप टोपरा कलां की ओर से इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने वाले राजू कल्याण नाम के युवक के खिलाफ रादौर थाना में शिकायत दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज किया।
मनदीप की ओर से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, करनाल के गांव भुटाना निवासी राजू कल्याण पिछले कुछ समय से बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक बातें बोल रहा है। बाबा साहेब की फोटो एडिट कर जानवरों की फोटो लगाकर फेसबुक पेज पर पोस्ट कर रहा है। बाबा साहेब संविधान निर्माता है। जिनके संविधान से ही भारत देश की कानूनी, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व्यवस्था चल रही है। जबकि राजू फेसबुक पर पोस्ट कर संविधान को गलत बता रहा है।
अराजकता फैलाने की कोशिश
आंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष टोपरा कलां निवासी मनदीप ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर बाबा साहेब की एडिट की हुई फोटो वायरल हो रही थी। यह फोटो एडिट की गई। उस पर बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस फोटो को देख समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। राजू कल्याण नाम के युवक ने यह फोटो वायरल की है। इस तरह की टिप्पणियों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है। बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण किया। जिसकी वजह से सभी को समाज में बराबरी का हक मिला। उन पर इस तरह की टिप्पणी का कड़ा विरोध किया जाएगा। आरोपित अनुसूचित जाति का होने के बावजूद फेसबुक पर समाज की बहन बेटियों के बारे में गलत टिप्पणी कर रहा है। बाबा साहेब के साहित्य को भी तोड़ मरोड़कर पेश कर रहा है। इस तरह की टिप्पणियों से समाज में अराजकता फैल सकती है। इसलिए आरोपित पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे समाज में भाईचारा बना रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।