Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेडिट कार्ड अपडेट के बहाने ओटीपी जान ठग ने की 20 हजार की खरीदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 06:15 PM (IST)

    रविकांत को क्रेडिट कार्ड अपडेट की बात कह जानकारी अपडेट के बाद हैक कर खाते से करीब 20 हजार रुपये निकाल लिए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्रेडिट कार्ड अपडेट के बहाने ओटीपी जान ठग ने की 20 हजार की खरीदारी

    जागरण संवाददाता, समालखा : हर रोज लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। किसी को क्रेडिट कार्ड अपडेट को तो किसी को कुछ बात कह जानकारी लेकर या हैक कर खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं। ऐसे ही कस्बे के रहने वाले रविकांत को क्रेडिट कार्ड अपडेट की बात कह जानकारी अपडेट के बाद हैक कर खाते से करीब 20 हजार रुपये निकाल लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के विजय नगर निवासी रविकांत ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका एक्सिस बैंक समालखा में बचत खाता है। उक्त बैंक से ही उसने क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। 16 जुलाई को शाम छह बजे के करीब उनके पास क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नंबर से मिलते जुलते नंबर से काल आई। रिसीव करने पर सामने से बोलने वाले ने कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड अपडेट होना है। इसी दौर में उक्त व्यक्ति ने उनसे कुछ बातचीत की और मोबाइल हैक कर ओटीपी नंबर जान एक बार में 14 हजार 657 और दूसरी बार में 5 हजार रुपये की आनलाइन खरीदारी की।

    जब वे तीसरी बार लेनदेन करने की कोशिश कर रहे हैं तो उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत काल सेंटर पर शिकायत दर्ज करा क्रेडिट कार्ड को ब्लाक करा दिया है। रविकांत का कहना है कि ठग ने उसके साथ धोखाधडी कर कार्ड से करीब 20 हजार रुपये की खरीदारी की है। आरोपित का पता लगा पैसे वापस दिलाने के साथ सख्त कार्रवाई की जाए।

    वहीं चौकी पुलिस ने पीडित के बयान पर अज्ञात के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधडी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।