Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, LTC मिलेगी या नहीं, पढ़ें पूरी खबर

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 09:13 AM (IST)

    सरकार द्वारा तीन साल में एक बार एलटीसी जारी करती है। यह एलटीसी कर्मचारी की बेसिक व डीए पर आधारित होती है। इसी को लेकर सरकार बजट जारी करती है और जिला स ...और पढ़ें

    Hero Image
    ई सैलरी की साइट पर एलटीसी लेने के लिए नहीं मिल रहा आप्शन।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। सरकार ने प्रदेश भर में 18 करोड़ 99 लाख 91 हजार एक सौ सत्रह रुपये की राशि का बजट लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) के लिए जारी कर दिया है, लेकिन आनलाइन अप्लाइ करना टीचर्स व स्टाफ के लिए परेशानी बन गया है। अंबाला के हिस्से जहां साल 2016-19 ब्लाक के लिए एक करोड़ दस लाख 30 हजार 841 रुपये जारी किए गए हैं, वहीं विभाग ने 2.60 करोड़ रुपये की राशि की डिमांड और कर दी है। लेकिन पेच यह है कि आनलाइन अप्लाई करने के लिए साइट पर आप्शन ही नहीं मिल रहा है। ऐसे में एक बार फिर से यह स्थिति पैदा हो गई है कि आखिर कैसे इसके लिए अप्लाई किया जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल में एक बार जारी करती है एलटीसी

    सरकार द्वारा तीन साल में एक बार एलटीसी जारी करती है। यह एलटीसी कर्मचारी की बेसिक व डीए पर आधारित होती है। इसी को लेकर सरकार बजट जारी करती है और जिला स्तर पर यह राशि टीचर्स व स्टाफ के खाते में जमा की जाती है। ब्लाक ईयर 2016-19 के लिए एक करोड़ दस लाख 30 हजार 841 रुपये जारी तो कर दिए हैं, लेकिन यह तकनीकी पेच में फंस गए हैं। हर स्कूल को एक कोड दिया गया है, जो वह आनलाइन ही अपने स्टाफ का एलटीसी आवेदन करता है।

    आवेदन करते हुए लीव इनकैशमेंट, चिल्ड्रन एजुकेश अलाउंस और होस्टल सबसिडी (फार सेंटर गवर्नमेंट इंप्लाइज आनली) के तीन आप्शन ही आ रहे हैं। लेकिन एलटीसी अप्लाई करने के लिए कोई आप्शन नहीं आ रहा है। इसी को लेकर टीचर्स व अन्य कर्मचारी परेशान है कि बजट जारी होने के बाद एलटीसी के लिए आवेदन कैसे करें। माना जा रहा है कि यह तकनीकी समस्या है और इसे विभाग को ठीक करने के लिए समय लग सकता है। ऐसे में अब इंतजार के अलावा कोई चारा नहीं है। 

    आनलाइन अप्लाई करने के लिए आप्शन गायब

    इस बारे में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान अमित छाबड़ा ने बताया कि यह स्थिति काफी परेशानी पैदा करने वाली है। एक ओर एलटीसी का इंतजार कर रहे थे, जबकि अब बजट जारी हो गया है, तो आनलाइन अप्लाई करने के लिए आप्शन ही गायब हो गया है।