Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों के बाद अब रोडवेज बसों में ओपीडी, कुरुक्षेत्र में इलाज भी शुरू

    ट्रेनों की तरह अब बसों को ओपीडी के लिए तैयार किया गया है। बसों में ओपीडी शुरू भी कर दी गई है। कुरुक्षेत्र में बसों में इलाज भी शुरू कर दिया गया है।

    By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 07:00 AM (IST)
    ट्रेनों के बाद अब रोडवेज बसों में ओपीडी, कुरुक्षेत्र में इलाज भी शुरू

    पानीपत/कुरुक्षेत्र, [अनुज शर्मा]। कोविड-19 से लड़ाई की तैयारी में रेलवे की तरह हरियाणा रोडवेज भी आगे आया है। जिस तरह से रेलवे ने ट्रेनों के कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है उसी तरह हरियाणा रोडवेज ने अपनी कुछ बसों में ओपीडी शुरू कर दी है। इन बसों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी स्टाफ गांव-गांव जाकर मरीजों की सामान्य जांच करके उन्हें वहीं पर दवा उपलब्ध कराएंगे। यह इसलिए किया या है ताकि सामान्य मरीज सरकारी अस्पतालों में आने से बचें और कोरोना जैसे संक्रमण से बचे रहें। जिले में ऐसी 14 मोबाइल ओपीडी शुरू कर दी गई हैं। पहले ही दिन इनमें से ज्यादा ओपीडी में बड़ी संख्या में लोगों ने उपचार कराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 24 मार्च से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन के साथ ही सरकारी अस्पतालों में कम भीड़ करने की अपील की थी। इसके बावजूद भी 300 से ज्यादा लोग एलएनजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से बहुत से ऐसे मरीज थे जो सामान्य दर्द या बीमारी से पीडि़त थे। ऐसे लोगों के अस्पताल में आने से बचाव के लिए मोबाइल ओपीडी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक ने इस संबंध में 11 अप्रैल को एक आदेश भी जारी किया था और जिला स्तर पर इन मोबाइल ओपीडी को शुरू करने के निर्देश दिए थे। 

    14 मोबाइल ओपीडी शुरू हुई जिले में : डॉ. सुखबीर 

    जिला सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर ने बताया कि 14 मोबाइल ओपीडी शुरू कर दी गई है। यह मोबाइल ओपीडी शहरी व ग्रामीण हिस्सों में जाकर सामान्य मरीजों की जांच करेगी। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद बसों में यह सेवा शुरू कर दी गई है, ताकि मरीजों को उनके घर के बाहर ही उपचार मिल जाएं और भीड़ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में न पहुंच पाए। इससे सामान्य मरीज अस्पताल में इन दिनों आने वाले दूसरे संक्रमण से भी बच पाएगी।