CBSE exams 2021: प्रेक्टिकल परीक्षाओं की बनानी होगी वीडियो, एक बार में 12 विद्यार्थी होंगे शामिल
प्रेक्टिकल परीक्षा की फोटो खींचकर सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। नियम टूटा तो स्कूल पर पचास हजार रुपये जुर्माना लगेगा। एक मार्च से प्रेक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्रेक्टिकल परीक्षाओं के दौरान सीबीएसई के आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे।

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की प्रेक्टिकल परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो जाएंगी। इसी को लेकर स्कूलों ने अपनी तैयारियां की हैं। इसके लिए सीबीएसई की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जबकि इन निर्देशों की पालना कर वीडियो व फोटो के जरिये सीबीएसई को बताना भी होगा। खास है कि इन प्रेक्टिकल परीक्षाओं के दौरान सीबीएसई के आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे, जो इन परीक्षाओं पर नजर रखेंगे। इसी को लेकर इन दिनों स्कूल अपनी तैयारियों में जुटे हैं।
स्कूलों ने तैयारियां कीं, 25 विद्यार्थियों का बैच बनाया जाएगा
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की प्रेक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्कूलों ने तैयारियां कर ली हैं। इसके तहत इन परीक्षाओं में आब्जर्वर नजर रखेंगे। इसके लिए 25 विद्यार्थियों का बैच बनाया जाएगा। लेकिन एक बार में प्रेक्टिकल रूम में 12 अथवा 13 बच्चे ही शामिल हो सकेंगे। हर बैच की प्रेक्टिकल की गतिविधियों को कैमरे में कैद किया जाना है। इसके लिए वीडियो बनानी होगी व फोटो खींचने होंगे। इसी को सीबीएसई की वेबसाइट पर भी अपलोड करना होगा। इसमें आब्जर्वर सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों की भागीदारी भी है। इनके साइन होने के बाद ही इसे अपलोड किया जा सकेगा।
कोविड एडवाइजरी का पालन अनिवार्य
इसके अलावा कोविड एडवाइजरी की भी पालना करनी होगी। सीबीएसई की ओर से हर स्कूल को इस तरह की गाइडलाइन जारी की गई हैं, जिनके तहत यह प्रेक्टिकल परीक्षाएं ली जानी हैं। यदि नियमों की अवहेलना होती है, तो इस पर पचास हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इस बारे में भारतीय पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण कुमार ने बताया कि गाइडलाइन सीबीएसई की ओर से जारी की गई। इसी के तहत प्रेक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।