Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के हैंडलूम उद्योग में ऑनलाइन कारोबार बढ़ा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jun 2018 08:49 AM (IST)

    हरियाणा के हैंडलूम उद्योग में ऑनलाइन कारोबार लगातार बढ़ रहा है। पानीपत के हैंडलूम उद्योग को इससे खासा लाभ हो रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा के हैंडलूम उद्योग में ऑनलाइन कारोबार बढ़ा

    पानीपत, [महावीर गोयल]। हैडलूम क्षेत्र में अब ऑनलाइन कारोबार बढ़ता जा रहा है। इस कारण अब औद्योगिक स्थलों पर नए-नए शोरूम खुलने लगे हैं। अकेले सेक्टर 25 में 12 शोरूम खुल चुके हैं। इन शोरूम में उत्पाद की प्रदर्शनी होती है। 10 साल पहले तक हैंडलूम का काम करने के लिए मार्केट में दुकान और शोरूम होना जरूरी था। मगर अब व्यापारी घर और फैक्ट्री से ही अपने उत्पाद ऑनलाइन बेच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन ट्रेंडिंग से मिल रहा बेरोजगारों को रोजगार, घर बैठे महिलाएं, सेवानिवृत्त अधिकारी भी जुड़े

    पानीपत में बेडशीट, कर्टेन क्लॉथ, टॉवल, कंबल, फुट मैट, सोफा कवर, दरी, खेस और कारपेट का मुख्य कारोबार है। ये सभी टेक्सटाइल उत्पाद उपभोक्ता सीधे ऑनलाइन खरीद रहे हैं। एप, ई-वॉलेट अथवा आरटीजीएस से व्यापारियों को भुगतान मिल जाता है।

    ------

    हैंडलूम की 600 दुकानें

    पानीपत में हैंडलूम की 600 से अधिक दुकानें है। 500 से अधिक कंबल और शॉल की दुकानें हैं। चार सालों के दौरान इनकी कुल सेल का एक बड़ा हिस्सा ऑनलाइन बेचा गया। ऑनलाइन सेल करने के लिए व्यापारियों ने अपनी वेबसाइट बना रखी है।

    ----

    ऑनलाइन कारोबार में बढ़ोत्तरी

    हैंडलूम एसोसिएशन के प्रधान जोगेंद्र नरूला का कहना है ऑनलाइन कारोबार में लगातार वृद्धि हो रही है। अब ज्यादातर कस्टमर आते हैं तो कहते हैं कि ऑनलाइन कारोबार कर रहे हैं। इंटरनेट के माध्यम से कारोबार में बढ़ोत्तरी हो रही है। जॉब करने वाले और सेवानिवृत्त व्यक्तियों सहित महिलाएं इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में जुड़े हैं।

    -----

    आधे कारोबार पर कब्जा

    हैंडलूम व्यापारी ओपी नागपाल, मदन बरेजा का कहना है कि आज के युवा ऑनलाइन कारोबार पर जोर दे रहे हैं। हैंडलूम मार्केट के कुल हिस्से में ऑनलाइन मार्केट का करीब 25 फीसद हिस्से पर कब्जा हो चुका है। होम फर्निसिंग के उत्पाद भी ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। अन्य कारोबार से जुड़े लोग भी हैंडलूम की ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रहे हैं। 

    ------

    'टैक्स पर असर नहीं'

    ऑनलाइन ट्रेडिंग से टैक्स पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। जीएसटी की वसूली सामान्य तौर पर हो रही है। ऑनलाइन बुङ्क्षकग की जाती है। कारोबारी ऑर्डर बुक करने के बाद उद्यमियों अथवा थोक की दुकान से माल सीधे उपभोक्ता को भिजवाते हैं।

                                                                  - वीके बेनीवाल, उप आबाकारी कराधान आयुक्त, पानीपत।

    ---------------------

    कारोबार की स्थिति     कुल व्यापार             ऑनलाइन स्थिति

    -----------------------------------------------------------------------

    कंबल                       1000 करोड़             400 करोड़

    -------------------------------------------------------------------

    बेडशीट                     600 करोड़               300 करोड़

    -------------------------------------------------------------------

    दरी मैट, कारपेट       1000 करोड़               300 करोड़

    टावल आदि

    -------------------------------------------------------------------

      कुल                            3600 करोड़              700 करोड़