पानीपत में डेंगू से एक साल की बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
पानीपत में शामली की एक साल की बच्ची शुभम की डेंगू से मौत हो गई। बच्ची दो दिन से एक निजी अस्पताल में भर्ती थी जहां से उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने शामली स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया है और बच्ची के मोहल्ले में ब्लड स्लाइड बनाई जा रही है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में शामली की एक साल की बच्ची शुभम की शनिवार को डेंगू से मौत हो गई। वह दो दिन से सनौली रोड स्थित निजी अस्पताल में दाखिल थी। स्वजन शनिवार को बच्ची को नागरिक अस्पताल में गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने शामली स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। वहां बच्ची के मोहल्ले में लोगों की ब्लड स्लाइड बनाई जा रही है। शामली के हरार फतेहपुर क्षेत्र निवासी तालिब ने बताया कि वह दो बच्चों का पिता था। छोटी बेटी शुभम को बुधवार को बुखार हुआ था।
पहले तो शामली में दवा दिलाई जब आराम नहीं हुआ तो वह वीरवार को पानीपत के सनौली रोड स्थित निजी अस्पताल में बच्ची को लेकर लाए। उसकी प्लेटलेट्स एक हजार से भी कम हो गई थी।
वह होश में नहीं थी। शनिवार सुबह बच्ची को लेकर नागरिक अस्पताल में लाए, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. ललित वर्मा को दी।
जब बच्ची को नागरिक अस्पताल में लाया गया था, तब तक मौत हो चुकी थी। मुख्यालय के निर्देश पर बिना पोस्टमार्टम के शव स्वजन को दे दिया है। शामली स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। बच्ची का सनौली रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। - डॉ. सुखदीप कौर, इमरजेंसी मेडिसिन, इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।