जागरण संवाददाता, पानीपत। एक तार ऐसा टूटा कि ट्रेनों के ब्रेक लग गए। वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली-इंटरसिटी एक्सप्रेस अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को एक से लेकर करीब साढ़े तीन घंटे तक रोकना पड़ा।पानीपत रेलवे स्टेशन पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हुआ यूं कि वीरवार दोपहर पानीपत के दिवाना रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे की डाउन लाइन ओएचई पर बीबीएमबी का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। धमाके की आवाज के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया। तार टूटते ही दिवाना गांव के रेलवे स्टेशन के पास पहुंची वंदे भारत को भी रोकना पड़ा।
घटना की सूचना मिलने के बाद करीब सवा एक बजे एसई लोकेश मीना टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद करीब पौने तीन बजे ट्रैक को चालू करवाया गया। ट्रेन नंबर 12026 नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को स्टेशन पर ही सवा दो बजे से तीन बजकर 50 मिनट तक रोकना पड़ा।
कौनसी ट्रेन कितनी देरी से चली
आम्रपाली एक्सप्रेस पौने दो घंटे
फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे
दिल्ली-इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे
कुरुक्षेत्र-दिल्ली एमईएमयू दो घंटे
गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1 घंटे 38 मिनट
मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस सवा एक घंटे
दिल्ली-पानीपत एमईएमयू डेढ़ घंटे
पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे
दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे
अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1:09 घंटे
यात्रियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
ट्रेनों पर लगे ब्रेक के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि अचानक हुई इस गड़बड़ी से स्टेशन पर काफी भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति रही। पानीपत रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रमेंद्र चंद्र का कहना है कि ओएचई तार पर बीबीएमबी का तार टूटने से यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम को सक्रिय कर दिया गया। टीम ने तुरंत काम शुरू कर दिया था। दोपहर करीब पौने तीन बजे ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।