Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमिक्रोन: नए साल में बिना पास घर से निकले तो कटेगा चालान, जानें नए नियम, आनलाइन करें डाउनलोड

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 10:34 AM (IST)

    एक जनवरी से हरियाणा में बिना वैक्सीनेशन सार्वजनिक जगहों पर नहीं जा सकते। जागरण में जानिये किस तरह आनलाइन फोटोयुक्त पास बनाया जा सकता है। कुछ सेकेंड मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    नए साल में पास को जरूरी कर दिया गया है।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा है। अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले एकाएक लाइनों में लगे हैं। एक के बाद एक कैंप में भीड़ लगी है। दरअसल, एक जनवरी से उन लोगों को सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाने दिया जाएगा, जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है। हरियाणा में अगर आपके वैक्सीनेशन का पास नहीं है तो बाहर नहीं निकल सकेंगे। अगर बिना वैक्सीनेशन और पास के निकले तो चालान काट दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीधा सा अर्थ है कि वैक्सीनेशन कराने के बाद भी अगर पास नहीं है तो बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। आपने वैक्सीनेशन करा लिया है तो जल्द से जल्द ये पास आनलाइन निकलवा लें। दैनिक जागरण आपको बता रहा है कि किस तरह ये पास निकाला जा सकता है। सबसे पहले epassmsdma.mahait.org पर जाएं। यहां पर आपको विकल्प मिलेगा। अगर आपने दोनों डोज लगवा ली हैं तो उस पर क्लिक करें। यहां पर क्लिक करते ही आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना होगा। इस नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। यानी ओटीपी। इस ओटीपी को इस वेबसाइड पर डाले। उसी समय आपके सामने आपका वैक्सीनेशन का पूरा डाटा आ जाएगा। यहां पर आपको फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। फोटो अपलोड करके आप आनलाइन पास निकाल सकते हैं। यही आपका अब आगे का हमसफर होगा। इसके बिना निकले तो चालान हो सकता है।

    बच्‍चों को वैक्‍सीनेशन की तैयारी, ये दस बाते आपको जानना है जरूरी

    1- तीन जनवरी से 15 साल और इससे ऊपर के बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाई जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है

    2- कोविड टीकाकरण के लिए युद्धस्तर पर काम चलेगा।

    3- विशेष तौर पर वैन चलाई जाएगी। स्कूलों में वैक्सीनेशन रूम बनाया जाएगा।

    4- हर दिन प्रत्येक खंड में 6 हजार बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    5- स्‍कूल संचालकों को हर बच्‍चे का पूरा डाटा रखना होगा

    6- कोई बच्‍चा अगर बीमार है तो उसे वैक्‍सीनेशन नहीं करेंगे

    7- अभि‍भावकों से लिखित सहमति लेनी होगी कि वे अपने बच्‍चे को वैक्‍सीन लगवाना चाहते हैं

    8- खंड विकास एवं पंचायत अपने एरिया में स्‍कूलों और बच्‍चों का डाटा तैयार रखेंगे, इसकी रिपोर्ट डीसी कार्यालय तक पहुंचाएंगे

    9- स्‍कूलों में एक अलग से कमरा होगा, जिसे वैक्‍सीनेशन रूम कहा जाएगा

    10- तीन से दस जनवरी तक सुबह दस बजे से विशेष अभियान चलेगा, कोई भी बच्‍चा खाली पेट न आए