Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले ओडीएफ का सर्वे, इस बार पास होने की उम्मीद

    पानीपत में स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 से पहले औद्योगिक नगरी में ओडीएफ का सर्वे किया गया। टीम ने कई जगह शौचालयों का जायजा लिया।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 24 Dec 2018 07:57 AM (IST)
    स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले ओडीएफ का सर्वे, इस बार पास होने की उम्मीद

    जागरण संवाददाता, पानीपत : स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 से पहले औद्योगिक नगरी में ओडीएफ का सर्वे किया गया। दिल्ली से पहुंची टीम ने विभिन्न स्थानों पर पब्लिक और स्कूलों के शौचालय जांचने के अलावा खुले में शौच के संभावित स्थानों को भी जांचा। नगर निगम अधिकारियों को इस बार ओडीएफ पास होने की उम्मीद जग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडीएफ जांच टीम ने पानीपत में पहुंच कर शहर के कई सार्वजनिक शौचालयों का मौका देखा। टीम सबसे पहले जीटी रोड रेडक्रॉस के नजदीक स्थित सार्वजनिक शौचालय पर पहुंची। यहां पब्लिक की सुविधाओं को जांचा। इसके बाद सनौली रोड बबैल नाका स्थित सार्वजनिक शौचालय को जांचा। इसके बाद सेक्टर-11-12 स्थित एक निजी स्कूल के टॉयलेट की जांच की। टीम यहां से सीधे संतनगर में पहुंची। यहां पर खुले में शौच का मौका देखा। बताया जा रहा है कि टीम इस बार संतुष्ट नजर आई। इसका अगले सप्ताह परिणाम भी आ जाएगा।

    पानीपत, समालखा व फरीदाबाद गत वर्ष पिछड़ गए थे

    नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि गत वर्ष ओडीएफ का सर्वे किया गया था, लेकिन पानीपत समेत समालखा और फरीदाबाद ओडीएफ में फेल हो गए थे। ऐसे में स्वच्छता सर्वेक्षण में भी अपेक्षाकृत रैं¨कग नहीं आ पाई थी। पानीपत की 253वीं रैं¨कग इसमें रही थी। ऐसे में अधिकारियों ने इस बार दोबारा सर्वे के लिए अप्लाई किया था।

    ओडीएफ में पास होते ही ओडीएफ प्लस अगला कदम

    नगर निगम के इओ अरुण भार्गव ने बताया कि ओडीएफ में पास होने की उम्मीद है। वे इसके बाद ओडीएफ प्लस के लिए अप्लाई करेंगे। इसका दोबारा सर्वे होगा। प्रदेश में अब तक गुरुग्राम ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। ओडीएफ प्लस बनने के बाद ओडीएफ प्लस-प्लस अगला पायदान होगा।