Nuh Violence: कड़ी सुरक्षा में तेरहवीं, नूंह में सड़क का नाम रखा अमर बलिदानी अभिषेक मार्ग
नूंह हिंसा में मारे गए शहर की धमीजा कालोनी के अभिषेक चौहान की तेरहवीं वीरवार दोपहर बाद हुई। इसमें शहर के गण्यमान्य विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल और संघ से जुड़े पदाधिकारी व बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान करीब 100 पुलिस कर्मी तैनात रहे। नगर निगम ने घर के पास ही सड़क का नामकरण करते हुए अमर बलिदानी अभिषेक का बोर्ड लगा दिया है।

पानीपत,जागरण संवाददाता। नूंह हिंसा में मारे गए शहर की धमीजा कालोनी के अभिषेक चौहान की तेरहवीं वीरवार दोपहर बाद हुई। इसमें शहर के गण्यमान्य, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और संघ से जुड़े पदाधिकारी व बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान करीब 100 पुलिस कर्मी तैनात रहे। नगर निगम ने घर के पास ही सड़क का नामकरण करते हुए अमर बलिदानी अभिषेक का बोर्ड लगा दिया है।
साथ ही निगम की ओर से जल्द ही अभिषेक के नाम पर बलिदानी गेट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि अभिषेक के शव के अंतिम संस्कार के दिन लोगों ने ये मांगें की थीं। अभिषेक पानीपत के बजरंग दल लव-कुश प्रखंड के संयोजक थे। अभिषेक के पिता सतपाल ने कहा कि बेटे अभिषेक ने यात्रा के दौरान युवक व युवतियों की जान बचाने के लिए बलिदान दिया है। उसे बेटे पर गर्व है।
विश्व हिंदू परिषद की यात्रा जारी रहेगी, मेवात को असली पहचान दिलाएंगे
जैनविश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि अभिषेक ने धर्म समाज की रक्षा करते हुए बलिदान दिया है। विश्व हिंदू परिषद पिछले तीन साल से यात्रा निकालकर हिंदुओं को जगाने का काम रही है। ये यात्राएं जारी रहेंगी। मेवात भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि मेवात को उसकी असली पहचान दिलाने के लिए संकल्प लेकर जाएं। जैन ने कहा कि नगर निगम ने पानीपत में अभिषेक के नाम पर बलिदानी द्वार व वह सड़क का नाम रखने रखने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। अभिषेक के परिवार की हर संभव सरकार समाज व संगठन मदद करेगा।
ये रहे वहां मौजूद
अभिषेक तेरहवीं में पानीपत ग्रामीण के विधायक महीपाल ढांडा, पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, स्वामी स्वामी दयानंद सरस्वती, अरुण दास महाराज, पंडित निरंजन पाराशर, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, पार्षद विजय जैन, लोकेश नांगरू, पवन गोगलिया अशोक कटारिया अशोक नारंग, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अहलावत और जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत मौजूद रहे।
आठ शरारती तत्व हो चुके हैं गिरफ्तार
अभिषेक की मौत के बाद शरारती तत्वों ने धमीजा कालोनी में एक समुदाय विशेष से जुड़े व्यक्ति के चिकन कार्नर पर पथराव किया। दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे। इसके बाद ऊझा मोड़, कृष्णा गार्डन में समुदाय विशेष के लोगों और उनकी दुकानों पर हमला बोल दिया था। इसमें पुलिस ने 25 अज्ञात युवकों पर तीन केस दर्ज किए थे। पुलिस दो नाबालिग समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
धमीजा कालोनी से कृपाल आश्रम तक पुलिस का पहरा
शहर में शरारती तत्व उत्पाद न मचा सकें, इसको लेकर के चौक-चौराहों पर पुलिस चौकस रही। धमीजा कालोनी में अभिषेक के घर से लेकर, नूरवाला नाका, कृपाल आश्रम व इसके आसपास पुलिस का कड़ा पहरा रहा। डीएसपी मुख्यालय धर्मबीर खर्ब, डीएसपी सुरेश कुमार, सीआइए-टू प्रभारी वीरेंद्र 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ कृपाल आश्रम से नजर रखे हुए थे। किसी भी अप्रिय घटना से लघु सचिवालय के सामने पुलिस की दो बसें खड़ी की गई थी।
जिला सचिवालय में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में फिलहाल शांति है। फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस अलर्ट है। ऊझा मोड़, कृष्णा गार्डन, धमीजा कालोनी व मस्जिदों के आसपास पुलिस लगातार गश्त कर रही है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। जिला सचिवालय में 70 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।