Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कैथल रोडवेज डिपो का कार्य नहीं होगा प्रभावित, एक साल से खाली महाप्रबंधक पद पर हुई नियुक्ति

    By Pankaj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 12:06 PM (IST)

    महाप्रबंधक का पद खाली होने के कारण वर्कशॉप में अप्रेटिंस भर्ती रूकी हुई थी। बस समय पर मेंटेनेंस नहीं हो रही है।अब जल्दि‍ भर्ती प्रक्रिया होने की संभावना है। महाप्रबंधक के न होने से बसें भी समय सारणी से नहीं चल रही थी।

    Hero Image
    कैथल बसस्‍टैंड पर लगी रोडवेज की बसें व यात्री।

    कैथल, जेएनएन। रोडवेज के महाप्रबंधक के आने के बाद डिपो का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगे। बता देंं कि पिछले एक साल से महाप्रबंधक का पद खाली पड़ा था। इससे फाइलें अटकी हुई थी उन सभी फाइलों पर काम शुरू हो जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाप्रबंधक के न होने से अप्रेटिंस भर्ती रुकी हुई थी 

    महाप्रबंधक का पद खाली होने के कारण वर्कशॉप में अप्रेटिंस भर्ती रूकी हुई थी। बस समय पर मेंटेनेंस नहीं हो रही है। अब जल्द भर्ती प्रक्रिया होने की संभावना है। एक साल के लिए अप्रेटिंस की भर्ती वर्कशॉप में बसों की मेंटनेंस के लिए की जाती है। ताकि बसों का समय पर मेंटनेंस हो। बीच रास्ते बसें खराब न हो। 

    बसों भी समय सारणी से नहीं चल रही थी 

    महाप्रबंधक के न होने से बसें भी समय सारणी से नहीं चल है। अब महाप्रबंधक ने आते ही बसों की समयसारणी  की जांच की है। रात के समय बसों की समयसारणी निर्धारित की जाएगी। ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। यात्री समय से आ जा सकें। 

    अपनी मनमर्जी से ड्यूटी लगवा रहे थे कर्मचारी 

    अपनी मनमर्जी से रोडवेज के कर्मचारी ड्यूटी लगवा रहे  थे। अब ऐसा नहीं होगा काम चोरी करने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी करनी होगी। ड्यूटी अब कर्मचारियों को करनी पड़ेगी। 

    इस संबंध में महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि अभी डिपो में आया हूं। सभी यात्रियों की समस्याओं को दूर करवाया जाएगा। किसी प्रकार की बसों को लेकर यात्रियों को समस्या नहीं होने दी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner